हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ से संबंध रखने वाली आयुषी गौतम ने प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (HPPSC) द्वारा डेंटल डॉक्टर के पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा को पास कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। बेटी की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है।
डेंटल डॉक्टर के रूप में देंगी सेवाएं
बता दें कि आयुषी ने हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर से 2023 में BDS (Bachelor of Dental Surgery) की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और अब हिमाचल पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा विभिन्न सरकारी पदों के लिए आयोजित परीक्षा को पास करने के बाद डेंटल डॉक्टर के रूप में अपना करियर शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज, CPS मामले सहित इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा
माता-पिता को बेटी पर गर्व
आयुषी की सफलता पर उनके परिवार ने गर्व और खुशी व्यक्त की है। बता दें कि आयुषी के पिता राकेश शर्मा BSNL में कार्यरत हैं। वहीं, आयुषी की माता रंजना कुमारी एक अध्यापक हैं। दोनों ने बेटी की मेहनत और संघर्ष को सराहा है। उन्होंने इसे आयुषी की निरंतर मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पूर्व CPS की कोठियों और फॉच्यूर्नर पर नजरें, कई नेता रेस में
निरंतर मेहनत से पाया मुकाम
आयुषी की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा है जो कठिन परिश्रम और सही दिशा में काम करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। आयुषी का कहना है कि उनका उद्देश्य अब अपने पेशेवर जीवन में उत्कृष्टता हासिल करना और समाज में बेहतर सेवा प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया फ्रॉड- WhatsApp पर आया शादी का कार्ड खाली कर रहा बैंक खाता
मेडिकल सेक्टर में बेटियां छूं रही मुकाम
बता दें कि प्रदेश से मेडिकल सेक्टर में कई बेटियों ने सफलता हासिल की है। कई राष्ट स्तरीय परीक्षा में भी बेटियों ने अपना दमखल दिखाया है। हाल ही में हुई सेना में मेडिकल ऑफिसर भर्ती में भी प्रदेश की कई बेटियों ने सफलता पाई।