#उपलब्धि

December 28, 2024

तनुजा कंवर का इंडिया क्रिकेट टीम में डेब्यू- एक साथ खेलीं हिमाचल की तीन खिलाड़ी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की ठियोग की रहने वाली तनुजा कंवर ने अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया है। बता दें कि कंवर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंतिम वनडे में अपनी जगह बनाई। इस प्रकार, तनुजा कंवर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली हिमाचल की चौथी महिला क्रिकेटर बन गईं। उनसे पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ से सुषमा वर्मा, हरलीन दयोल और रेणुका सिंह ठाकुर इस फॉर्मेट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं।

तनुजा कंवर का डेब्यू प्रदर्शन

हालांकि, तनुजा कंवर को अपने डेब्यू मैच में विकेट नहीं मिल पाया, लेकिन उन्होंने 9 ओवर में 44 रन दिए। बता दें कि इस मैच में तनुजा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें भविष्य में बरकरार हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : छात्र के साथ हुई बहस, स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग

अंतिम वनडे में एक साथ खेलीं तीन हिमाचली खिलाड़ी

वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अंतिम वनडे मैच में दिलचस्प बात यह रही कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक ही समय पर प्रदेश से तीन महिला क्रिकेटर एक साथ खेलीं। इसमें रेणुका सिंह ठाकुर, हरलीन दयोल और तनुजा कंवर शामिल थीं। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में उड़द की दाल हुई सस्ती, यहां जानिए नए दाम

रेणुका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन

इसी के साथ, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रेणुका सिंह ठाकुर का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने सीरीज में 10 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जीता। आखिरी वनडे मैच में उन्होंने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे। पहले और दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली था, जिसमें उन्होंने क्रमशः 5 और 1 विकेट हासिल किए थे। यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेगा हिमाचल का ये दल- दिल्ली के लिए हुआ रवाना

हरलीन दयोल ने किया कमाल

वहीं, हिमाचल की एक और खिलाड़ी हरलीन दयोल का प्रदर्शन भी इस सीरीज में कमाल का रहा। उन्होंने तीन मैचों में 160 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था। पहले मैच में उन्होंने 44 और दूसरे मैच में 115 रन बनाए थे। हालांकि, आखिरी मैच में वह एक रन पर आउट हो गईं, लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता

प्रदेश के क्रिकेटरों के लिए मिसाल

तनुजा कंवर का डेब्यू और उनके साथ खेल रही तीन हिमाचली खिलाड़ियों का योगदान इस सीरीज में प्रदेश के क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हिमाचल की महिला खिलाड़ियों का लगातार बढ़ता योगदान निश्चित ही भविष्य में और भी बड़े मुकाम हासिल करने की दिशा में एक प्रेरणा बनेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख