#उपलब्धि

January 7, 2025

हिमाचल: 9 घंटे की नौकरी के बाद करती थी पढ़ाई, संघर्ष कर अफसर बनी बेटी

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा घोषित किए गए एचएएस परीक्षा परिणाम में सिरमौर से संबंधित प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। बता दें कि इसी जिला की बेटी ने भी इस परीक्षा को पास कर जिला का नाम ऊंचा किया है।

आस्था बनी HAS

सिरमौर जिला से संबंध रखने वाली आस्था मलहंस HAS बनी है। आस्था अधिकारी के तौर पर जल्द ही प्रदेश में अपनी सेवाएं देंगी। बता दें कि इस बार लड़कों ने ज्यादा बाजी मारी है। हालांकि बेटियों का प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब : जो 20 वर्षों के बाद निकलते हैं यात्रा करने

बैंक में करती थी नौकरी

बता दें कि आस्था SBI बैंक में कार्यरत रहते हुए भी अपने मेहनत करती रही और अपनी तैयारियों में कमी नहीं आने दी। प्रशासनिक सेवाएं में जाने का मन आस्था ने काफी पहले बना दिया था। नौकरी के बावजूद भी आस्था पढ़ती रही और आज उन्हें इस मेहनत का फल मिला है।

सोमवार शाम हुआ परिणाम घोषित

2024 के HAS परीक्षा के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) 2 से 6 जनवरी 2025 तक शिमला में आयोजित किया गया था। इसके बाद सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा का मेन्स एग्जाम 2024 में 3 से 10 अक्टूबर के बीच हुआ था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव

कुल 30 पदों के लिए थी भर्ती

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए कुल 30 पदों की घोषणा की गई थी, लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि सभी पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो पाए।

HAS परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की सूची:

1. एचएएस (HAS): – उमेश – मोहित सिंह – जितेंद्र चंदेल – राहुल धीमान – आस्था – तानिया कश्यप – अंकुश कुमार – रजत चौधरी – प्रियंका यह भी पढ़ें : हिमाचल : JCB ड्राइवर ने चचेरे भाई को रौंदा, झाड़ियों के बीच बैठा था बेचारा 2. तहसीलदार: – स्वाति वालिया – अनूप शर्मा – राहुल शर्मा 3. जिला पंचायत अधिकारी: – संजय कुमार 4. जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी: – नितिन राणा – अवस पंडित – साहिल 5. असिस्टेंट रजिस्ट्रार: – शिवांशी सूद – अरुण कुमार सांख्यान – अखिल सिंह ठाकुर 6. जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले: – करण यह भी पढ़ें : हिमाचल के क्रशर मालिक ने नहीं दी फिरौती, तो जा*न लेने निकला शूटर; पुलिस ने धरा

भर्ती के लिए पदों की कमी

इस बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए 30 पदों का विज्ञापन किया गया था, लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार चयनित हो पाए। यह दर्शाता है कि कुछ पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिल सके। प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इसे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख