#उपलब्धि

June 3, 2024

हिमाचल की बेटी वायुसेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर, 25 साल है उम्र

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश का युवा वर्ग आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका हैं। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें हिमाचल के युवाओं की मौजूदगी ना हो। हिमाचल के लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियों ने भी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के झंडे गाढ़े हैं। ऐसी ही एक और बड़ी उपलब्धि मंडी जिला की 25 साल की अकांक्षा शर्मा ने हासिल की है। अकांक्षा शर्मा अपनी मेहनत के दम पर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है। सुंदरनगर के पुंघ की निवासी अकांक्षा शर्मा मूलतः मंडी जिला के खनोट बलद्वाड़ा की रहने वाली है। लेकिन पिछले काफी सालों से उनका परिवार सुंदरनगर में शिफ्ट हो गया है।

वायुसेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर

यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा केशव बना वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर
वायु सेना द्वारा बेंगलुरु में 1 जून को ऑफिसर पासिंग सैरेमनी के बाद अकांक्षा शर्मा भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन गई हैं। अब अकांक्षा जल्द ही वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभालेगी।

B.Tech डिग्री धारक हैं अकांक्षा

अकांक्षा ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सुंदरनगर के सेंट मैरी स्कूल से पूरी की थी। जिसके बाद उन्होंने UIIT विश्वविद्यालय से IT में B.Tech की डिग्री प्राप्त की। यह भी पढ़ें: तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफ़ा मंजूर- होंगे उपचुनाव अकांक्षा शर्मा बचपन से ही खेल कूद में भी प्रतिभाशाली छात्रा थी। इसके लिए उसे शिमला विश्वविद्यालय से स्कॉलरशिप भी मिली थी। जिससे उसकी ट्यूशन फीस माफ कर दी गई थी।

इंफोसिस में कम कर चुकी हैं आकांक्षा

आकांक्षा दो साल तक इंफोसिस कम्पनी में नौकरी कर चुकी हैं। मगर वहां उनका दिल नहीं लगा तो उन्होंने 2022 में भारतीय वायु सेना की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। जिसमें अच्छे अंक प्राप्त करके अकांक्षा वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर चयनित हुई। जल्द ही अकांक्षा बतौर फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं देगी।

सैरेमनी में माता पिता रहे मौजूद

1 जून को वायु सेना द्वारा आयोजित ऑफिसर पासिंग सैरेमनी में अकांक्षा के माता पिता दोनों मौजूद रहे। अकांक्षा शर्मा के पिता मनमीत शर्मा प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं तथा इनकी माता गृहिणी हैं। यह भी पढ़ें: निर्दलियों का इस्तीफ़ा स्वीकार: मगर देर कर दी, जनता के सिर पर फिर उपचुनाव इसके अलावा आकांक्षा का एक भाई है जो कम्प्यूटर साइंस में B.Tech की शिक्षा प्राप्त कर रहा है। अकांक्षा का वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने से पूरा परिवार खुश है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख