#उपलब्धि

June 9, 2024

हिमाचल की बेटी निकिता बनी नर्सिंग ऑफिसर, एम्स बिलासपुर में देगी सेवाएं

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल के कई युवाओं ने अपनी मेहनत से बड़े बड़े पद हासिल किए हैं। युवकों के साथ प्रदेश की बेटियां भी अब हर क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाढ़ रही हैं। ऐसी एक बेटी हिमाचल के मंडी जिला की है। इस बेटी ने अपनी कामयाबी से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा पद हासिल कर अपने पूरे परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।

मंडी निकिता का एम्स बिलासपुर में हुआ चयन

मंडी जिला की निकिता का चयन बतौर नर्सिंग ऑफिसर हुआ है। निकिता एम्स बिलासपुर में अपनी सेवाएं देगी। मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टांडू के भटोग गांव की रहने वाली निकिता ने कड़ी मेहनत के दम पर यह सफलता हासिल की है। निकिता ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा में 130वां रैंक हासिल किया है। यह भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट शिमोना पॉल: हिमाचल की एक और बेटी बनी सेना में अफसर

नर्सिंग परीक्षा में पाया 130वां रैंक

निकिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट स्टीफन स्कूल द्रंग से पूरी की है। जबकि 12वीं तक की शिक्षा उसने असैंट स्कूल पधर से ली है। इसके बाद निकिता ने बीएससी नर्सिंग रयात बहारा मोहाली चंडीगढ़ से पूरी की। निकिता ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा के लिए उसने काफी मेहनत की थी। क्योंकि उसका सपना था कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नाम कमाउं और लोगों की सेवा करूं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: किसान के बेटे ने पास की NDA परीक्षा, सेना में बनेगा अधिकारी

गांव की बेटियों को निकिता से मिलेगी प्रेरणा

निकिता के परिवार में दादा दादीए माता.ता और बड़ा भाई हैं। निकिता का कहना है कि इस सफलता का पूरा श्रेय वह अपने गुरुजनों और परिवार को देना चाहती है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर में अकेले रहते थे बुजुर्ग दम्पति- किसने छीन ली दोनों की जिंदगी ग्राम पंचायत टांडू के प्रधान शुभम शर्मा ने बताया कि निकिता के नर्सिंग ऑफिसर बनने से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। निकिता को देख कर अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में 15 वर्षीय लड़की का म.र्डर, 40 साल का है आरोपी- हुआ अरेस्ट बता दें कि हिमाचल की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम कमा रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां प्रदेश की बेटियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित ना करवाई हो।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख