#उपलब्धि

January 11, 2025

हिमाचल की बेटी का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन, सुक्खू सरकार से मांगी मदद

हिमाचल की तेंजिन दोलमा का वर्ल्ड मैराथन चैंपियनशिप के लिए चयन, आर्थिक मदद की अपील

शेयर करें:

Himachal kullu manali tenzin dolma selected world marathon championship sukhu govt sought financial help

कुल्लू। हिमाचल की बेटियां अपनी मेहनत से हर वह मुकाम हासिल कर रही हैं, जहां तक सिर्फ पहले पुरुषों की ही पहुंच मानी जाती है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है, जहां प्रदेश की बेटियों ने अपनी सफलता की झंडे ना गाढ़े हों। ऐसी ही एक बेटी खेल की दुनिया में आज चमकता सितारा बन गई है। प्रदेश की यह बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

हिमाचल की बेटी का वर्ल्ड मैराथन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

हिमाचल के कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली के कोठी गांव की यह बेटी तेंजिन दोलमा है। इससे पहले कई गोल्ड मेडल हासिल करने वाली तेंजिन दोलमा अब अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता दिसंबर माह में बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में तेंजिन डोलमा भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। तेंजिन दोलमा के इस चयन से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें: मंडी में दिखा संजौली 2.O: प्रदर्शनकारियों से धक्का-मुक्की, वाटर कैनन चलाई

तेंजिन दोलमा ने सुक्खू सरकार से मांगी मदद

तेंजिन दोलमा जहां अपने इस चयन से काफी खुश है। वहीं उसे अब अंतरराष्ट्रीय मैराथन की ट्रेनिंग की चिंता सताने लगी है। धन के आभाव में वह इस ट्रेनिंग को कैसे करेगी, उसे यही चिंता सताए जा रही है। ऐसे में तेंजिन दोलमा ने सुक्खू सरकार से उम्मीद लगाई है। तेंजिन दोलमा ने सुक्खू सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

नेशनल मैराथन में गोल्ड जीतने पर हुआ चयन

मूल रूप से लाहौल स्पीति की रहने वाली तेंजिन डोलमा वर्तमान में मनाली के कोठी गांव में रह रही है। तेंजिन डोलमा ने लद्दाख में इसी माह पांच और छह सितबर को आयोजित हुई नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। तेंजिन डोलमा ने यह गोल्ड मेडल 122 किलोमीटर मैराथन में जीता था। जिसके चलते ही अब उनका वर्ल्ड चैपिंयनशिप के लिए चयन हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर कर्मचारी नेताओं को 15 दिन का समय, जानें मामला

122 किलोमीटर की मैराथन में जीता था गोल्ड मेडल

गोल्ड मेडल जीतने के बाद कुल्लू पहुंची तेंजिन डोलमा ने बताया कि 122 किलोमीटर की यह मैराथन काफी मुश्किलों भरी थी। उसने कड़ी चुनौतियों को पार करते हुए इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। तेंजिन डोलमा ने बताया कि इस नेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल की वह अकली लड़की थी। नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर ही अब उसका चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी- फंस गए दो दर्जन मजदूर, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू

प्रदेश की इस बेटी को आर्थिक मदद की जरूरत

तेंजिन डोलमा ने बताया कि उसका वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। लेकिन इसके लिए उसे कड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है और इसके लिए उसे आर्थिक मदद की अति आवश्यकता है। तेंजिन डोलमा ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह उसे आर्थिक सहायता प्रदान करें, ताकि वह देश के लिए मेडल जीत सकूं।

 

यह भी पढ़ें: अवैध मस्जिद निर्माण को खिलाफ प्रदर्शन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

सरकार से लगाई मदद की गुहार

तेंजिन डोलमा ने बताया कि संसाधनों की भारी कमी के बावजूद उसने दौड़ने के अपने जुनून को जीवित रखा और बहुत ही कम समय में विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता जीतीं हैं। अब अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता के लिए उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनकी आर्थिक रूप से भी मदद करेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख