कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। प्रदेश के कई जिलों से बेटियों ने NEET की परीक्षा में अपना दम दिखाया है। इस सूची में सूबे के जिला कुल्लू निवासी माला ने भी यह परीक्षा पास कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। माला की इस उपलब्धि से न केवल उसका परिवार बल्कि, पूरा गांव खुशी मना रहा है।
मेडिकल कॉलेज में सीट हुई पक्की
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को महिला सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़: जानें पूरी डिटेल
जानकारी के अनुसार, माला देवी के पिता दीन चंद पेशेवर किसान हैं और उनकी माता एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। माला के द्वारा मेडिकल कॉलेज में सीट पक्की करने के बाद तय हो गया है कि कुल्लू के एक गरीब किसान की बेटी अब डॉक्टर बनेगी। माला ने नीट की परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 597 अंक हासिल किए हैं।
माला का शैक्षणिक डाटा
माला देवी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही की है। इसके बाद माला ने अपनी कक्ष 10वीं व 12वीं की पढ़ाई ढालपुर स्थित एक निजी स्कूल से पूरी की। जिसके बाद माला ने अपनी BSC की डिग्री कुल्लू डिग्री कॉलेज से पूरी की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी सोनाक्षी इंडियन नेवी में बनी लेफ्टिनेंट: पिता भी थे सेना में कैप्टन
कक्षा 7 वीं से तय किया था लक्ष्य
माला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 7वीं कक्षा से ही डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी। अब नीट की परीक्षा पास कर यह सपना पूरा हुआ है। माला ने तकरीबन 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपनी मेहनत से क्षेत्र में परचम फहराया है।
यह भी पढ़ें: एक ही जिले के तीन बेटों ने क्रैक किया NEET, अब बनेंगे डॉक्टर
बधाई देने घर पहुंच रहे लोग
बता दें कि इस वर्ष NEET की परीक्षा में लगभग 25 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस बीच माला ने भी कड़ी मेहनत और लगन से यह परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है। माला ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापकों को दिया है। इस सफलता के लिए स्थानीय लोग माला को बधाई देने उसके घर तक पहुंच रहे हैं।