#उपलब्धि

December 19, 2024

हिमाचल: रीमा ने पहले प्रयास में पास की GD परीक्षा, बचपन में खो दिए थे पिता

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल की कई बेटियों ने अपनी मेहनत से बड़े बड़े मुकाम हासिल किए हैं। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां तक हिमाचल की बेटियां ना पहुंच पाई हों। ऐसी ही बेटी हिमाचल के कांगड़ा जिला की रीमा ठाकुर है। रीमा ठाकुर ने अपने पहले ही प्रयास में एसएससी जीडी की परीक्षा को पास कर लिया हे। इस परीक्षा को पास करने से रीमा ठाकुर ने भारतीय सेना में कदम ररख दिया है।

कांगड़ा के जवालामुखी की रहने वाली है रीमा ठाकुर

कांगड़ा जिला के जवालामुखी के छोटे से गांव सुधंगल की रहने वाली रीमा ठाकुर की इस उपलब्धि पर उसकी मां काफी खुश है। काफी साल पहले पिता का साया सिर से उठने के बाद मां ने ही कड़े संघर्ष से अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया। आज बेटी ने इस परीक्षा को पास कर अपनी मां की मेहनत को भी साकार कर दिया है। यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर नहीं आ रही HRTC की पहली महिला चालक सीमा ठाकुर, आखिर क्या है वजह?

पिता की 12वीं पुण्यतिथि पर निकला रिजल्ट

रीमा ठाकुर के लिए यह उपलब्धी उस समय और भी खास बन गई, जब उसका रिजल्ट पिता राजिंद्र सिंह की 12वीं पुण्यतिथि के दिन घोषित हुआ। रीमा की इस उपलब्ध से ना सिर्फ उसका परिवार गौरविंत हुआ है, बल्कि पुरे गांव मंे खुशी का माहौल है। रीमा ठाकुर गांव के साथ साथ प्रदेश के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। यह भी पढ़ें : राधा स्वामी सत्संग ब्यास अस्पताल के लिए खुशखबरी, सदन में पेश हुआ ये बिल

2012 में हुआ था पिता का निधन

बता दंे कि रीमा ठाकुर के पिता राजिंद्र सिंह का निधन साल 2012 में ही हो गया था। जिसके बाद मां ने ही अपने तीन बच्चों की परवरिश की। रीमा ठाकुर अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है। रीमा ठाकुर के भाई ने बताया कि रीमा की इस उपलब्धि से उन्हें उस पर गर्व महसूस हो रहा है। रीमा ठाकुर ने पूरे क्षेत्र में परिवार का नाम रोशन कर दिया है। रीमा शुरू से ही मेहनती और समर्पित रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी मनीषा का कमाल, मुश्किल परीक्षा पास कर चमकाया नाम

शिक्षक बोले बहुत मेहनती है रीमा

रीमा ठाकुर की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नादौन से पूरी की है। रीमा ठाकुर के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने कहा कि रीमा और उसकी बहन छठी से 12वीं तक उनके पास ही पढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि रीमा ठाकुर एक होनहार, मेहनती और कुछ नया कर दिखाने के जज्बे को लेकर ही पढ़ाई करती थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख