#उपलब्धि

January 7, 2025

हिमाचल: मां को मिली दोहरी खुशी, एक बेटी कैप्टन; दूसरी बनीं HAS अधिकारी

शेयर करें:

नूरपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में कई युवाओं ने विपरित परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत कर बड़े बड़े मुकाम हासिल किए हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल के कांगड़ा जिला की बेटी तान्या कश्यप ने भी कर दिखाया है। तान्या कश्यप ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2024 पास कर अपने परिवार के साथ पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है। तान्या कश्यप कांगड़ा जिला के नूरपुर विकास खंड की खैरियां पंचायत के वटनियाल गांव की रहने वाली है। यह भी पढ़ें : HAS अफसर बनी शिवांशी, घर की जिम्मेदारियां निभाते सपना किया सच

पिता का बहुत पहले हो गया था निधन

बताया जा रहा है कि तान्या कश्यप के पिता कमल सिंह का काफी समय पर निधन हो गया था। लेकिन उनकी मां ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे को उच्च शिक्षा दिलवाई। मां की मेहनत को बेटियों ने जाया नहीं होने दिया। तान्या कश्यप ने जहां एचएएस की परीक्षा पास कर ली है। वहीं उसकी बड़ी बहन रमीशा नर्सिंग कैप्टन बनी है। यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए प्रेरणा बने संजय, जी-तोड़ मेहनत कर पाई अफसर की कुर्सी

मां ने जाहिर की खुशी

तान्या कश्यम की इस कामयाबी से उसकी मां नीलम काफी खुश है। तान्या की माता नीलम ने बताया कि वह बहुत खुश है कि उनकी दोनों बेटियों ने कड़ी मेहनत कर आज बड़े बड़े मुकाम हासिल कर लिए हैं। उनकी दोनों ही बेटियां आज पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। वहीं तान्या ने अपनी सफलता का श्रेय भी अपने माता पिता और सबसे अधिक अपनी बड़ी बहन को दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का सरकारी अफसर बना छोटे से गांव का बेटा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

लोगों की सेवा करने का सपना

तान्या ने बताया कि उसका बचपन से ही सपना था कि वह एक ऐसे क्षेत्र में जाऊं जहां में लोगों की सेवा कर सकूं। आज भगवान और परिवार के आशीर्वाद से वह पूरा हो गया है। तान्या की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी शिक्षा डीएवी स्कूल जयपुर से हासिल की है। जबकि 2020 में उन्होंने सुबोध कॉलेज जयपुर से बीए की डिग्री हासिल की थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर दर्शन करने आया था परिवार, बेटी के सामने मां ने ली अंतिम सांस

दूसरे प्रयास में पास की परीक्षा

तान्या ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं ली थी। बल्कि अपनी स्वयं की पढ़ाई से ही इस परीक्षा को पास किया है। तान्या ने अपने दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास कर एचएएस रैंक को हासिल किया है।

HAS अफसरों की लिस्ट

HAS
  • उमेश
  • मोहित सिंह
  • जितेंद्र चंदेल
  • राहुल धीमान
  • आस्था
  • तानिया कश्यप
  • अंकुश कुमार
  • रजत चौधरी
  • प्रियंका
तहसीलदार
  • स्वाति वालिया
  • अनूप शर्मा
  • राहुल शर्मा
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बुखारी से दहक उठा मकान, रसोई में बैठी थी बुजुर्ग महिला जिला पंचायत अधिकारी
  • संजय कुमार
जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी
  • नितिन राणा
  • अवस पंडित
  • साहिल
असिस्टेंट रजिस्ट्रार
  • शिवांशी सूद
  • अरुण कुमार सांख्यान
  • अखिल सिंह ठाकुर
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
  • करण

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख