कांगडा। हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर अनेकों उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। जिससे समूचे देश भर में प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है। इस कड़ी में अब एक और युवक केशव अवस्थी का नाम भी जुड़ गया है।
केशव अवस्थी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। केशव बेंगलुरु में आयोजित पासिंग आउट परेड में तमाम औपचारिक्ताओं के बाद विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने हैं।
लोग दे रहे बधाइयां
जानकारी के अनुसार एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बने केशव अवस्थी मूलतः जिला कांगडा के तहत आते अब्दुलापुर के के रहने वाले हैं । केशव अवस्थी का भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर पूरे क्षेत्र के लोग केशव को बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा अनुभव भारतीय वायुसेना में बना फ्लाइंग ऑफिसर, बचपन से था सपना
केशव का शैक्षणिक सफर
केशव ने अपनी दसवीं कक्षा तक की शिक्षा माऊंट कार्मल स्कूल गगल से तथा 12वीं कक्षा की शिक्षा GAV स्कूल कांगड़ा से पूरी की है। इसके बाद केशव ने अपनी B.Tech की पढ़ाई पंजाब के अमृतसर से पूरी की है।
पूरा किया बचपन का सपना
हिमाचल के बहुत से युवाओं की तरह केशव का भी सपना भारतीय सेना में शामिल होने का ही था। केशव के परिजनों का कहना है कि केशव का बचपन से सेना में जाने का सपना था। जिसके लिए केशव ने कड़ी मेहनत भी की। अब भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर केशव ने अपने बचपन के सपने को पूरा कर लिया है।
साल 2022 में ज्वाइन की थी एयरफोर्स
वर्ष 2022 में केशव अवस्थी एयरफोर्स कामन एडमिशन टेस्ट पास करके इंडियन एयरफोर्स के लिए चयनित हुए थे। इस चयन के बाद केशव ने भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में 6 महीने का तथा बेंगलुरु से एक वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे के सामने फाड़ दिए मां के कपड़े, जमीन के टुकड़े के लिए हुई नीचता
बेटे की इस उपलब्धि को लेकर माता कल्पना अवस्थी व पिता संजय अवस्थी ने कहा कि केशव ने कड़े प्रशिक्षण के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि केशव की बहन दिव्या ने भी हाल ही में BMC की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दिव्या मौजूदा समय में पालमपुर में पशु चिकित्सक का प्रशिक्षण ले रही है।