कांगड़ा (जवाली)। हिमाचल के युवाओं में आगे बढ़ने का जज्बा उन्हें बड़े मुकाम तक पहुंचा देता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल के कांगड़ा जिला के युवक राहुल धीमान ने कर दिखाया है।
कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आती कोटला पंचायत से संबंध रखने वाले राहुल धीमान का चयन बतौर नायब तहसीलदार हुआ था। लेकिन उनका सपना तो कुछ और ही था। जिसे उन्होंने अब एचएएस बनकर पूरा किया है।
एचएएस परीक्षा में पाया 11वां स्थान
राहुल धीमान ने एचएएस परीक्षा पास कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। राहुल धीमान ने यह सफलता तीसरे प्रयास में पाई है। राहुल धीमान ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त मुख्य परीक्षा में 11वां स्थान हासिल किया। उनकी इस कामयाबी के रूप में उन्हें एचएएस अधिकारी का पद मिला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां को मिली दोहरी खुशी, एक बेटी कैप्टन; दूसरी बनीं HAS अधिकारी
बतौर तहसीलदार दे रहे हैं सेवाएं
राहुल धीमान इस समय चंबा जिला की उपतहसील ककीरा में बतौर नायब तहसीलदार सेवाएं दे रहे हैं। राहुल धीमान सबसे पहले जनवरी 2022 में जल शक्ति विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता नियुक्त हुए थे। उसके बाद मार्च 2023 में राहुल धीमान ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बतौर सहायक अभियंता पुनः अपनी सेवाएं शुरू कीं। इतने बड़े पदों पर नौकरी करने के बाद भी राहुल धीमान संतुष्ट नहीं थे।
यह भी पढ़ें : HAS अफसर बनी शिवांशी, घर की जिम्मेदारियां निभाते सपना किया सच
नौकरी के साथ जारी रखी पढ़ाई
राहुल धीमान का लक्ष्य कुछ और ही था। जिसके लिए उन्हांेने नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा। जिसके चलते ही राहुल का 26 मई 2023 को बतौर नायब तहसीलदार चयन हुआ। अब राहुल धीमान ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त मुख्य परीक्षा उतीर्ण कर ली है। राहुल धीमान को एचएएस का पद मिला है।
यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए प्रेरणा बने संजय, जी-तोड़ मेहनत कर पाई अफसर की कुर्सी
सरकारी स्कूल से पूरी की है पढ़ाई
15 मई 1999 को प्रदीप सिंह और शकुंतला देवी के घर जन्मे राहुल धीमान ने अपनी प्राइमरी शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवार से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया। इसके बाद साल 2022 में राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां से सिविल में बीटेक की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का सरकारी अफसर बना छोटे से गांव का बेटा, मिली बड़ी जिम्मेदारी
राहुल धीमान ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकांे को दिया है। राहुल ने बताया कि उनका लक्ष्य गरीब जनता की सेवा करना है। जिसके लिए वह हमेशा काम करते रहेंगे।