ऊना। हिमाचल प्रदेश में होनहार युवा दिन-प्रतिदिन अपनी मेहनत व लगन से नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। जिससे प्रदेश का नाम समूचे देशभर के साथ-साथ विश्वभर में भी रोशन हो रहा है। इस कड़ी में अब सूबे का नाम रोशन करने वालों में जिला ऊना के एक युवा अनुभव का नाम भी जुड़ गया है।
ऊना का यह होनहार युवा एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बना है। अनुभव बेंगलुरु में आयोजित पासिंग आउट परेड में तमाम औपचारिक्ताओं के बाद विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने हैं।
अपने क्षेत्र के पहले फ्लाइंग ऑफिसर
जानकारी के अनुसार एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बने अनुभव परमार मूलतः जिला ऊना के तहत आते उपमंडल गगरेट के गांव कुनेरन के रहने वाले हैं। अनुभव परमार अपने क्षेत्र से पहले वायु सेना के ऑफिसर बने हैं।
यह भी पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक्स लेने बाजार गई थी किशोरी, भगा ले गया युवक, मिली ये सजा
अनुभव ने 10वीं की शिक्षा शांति इंटरनेशनल स्कूल कैलाश नगर नकड़ोह व जमा दो की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी से पास की है।
साल 2022 में ज्वाइन की थी एयरफोर्स
इसके बाद HPU प्रौद्योगिकी संस्थान शिमला से सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक की और वर्ष 2022 में अनुभव एयरफोर्स कामन एडमिशन टेस्ट में देश भर में दूसरा स्थान हासिल करके इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे के सामने फाड़ दिए मां के कपड़े, जमीन के टुकड़े के लिए हुई नीचता
इस चयन के बाद अनुभव ने भारतीय वायु सेना अकादमी डुंडीगल हैदराबाद में 6 महीने का प्रशिक्षण व वायु सेना तकनीकी कॉलेज बेंगलुरु से एक वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण लिया।
बचपन का सपना किया पूरा
अनुभव ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने बचपन का सपना पूरा कर अपने माता-पिता सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। पासिंग आउट परेड में अनुभव परमार के साथ उनके पिता विनोद परमार, माता सुनीता परमार व बहन साक्षी परमार भी बेंगलुरु में मौजूद रहे। अनुभव के पिता विनोद परमार सेना की सिग्नल कोर से रिटायर्ड होने के बाद राजस्व विभाग में सेवारत हैं। अनुभव की माता सुनीता गृहिणी हैं।