#उपलब्धि
January 12, 2025
हिमाचल की यमुना राणा का वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में चयन, BCCI ने दिया मौका
यमुना राणा का बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चयन
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। आज के दौर में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं हैं, जहां पर पहाड़ की बेटियों ने अपनी जगह ना बनाई हो। देश ही नही बल्कि विदेशों में भी आज हिमाचल की बेटियां अपनी काबिलियत से प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी ही एक हिमाचल की बेटी ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
बीसीसीआई ने कांगड़ा जिला के धर्मशाला की बेटी यमुना राणा का चयन सीनियर वूमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए किया हैै। यमुना राणा ई टीम का हिस्सा होंगी और वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में खेलेंगी। यह टूर्नामेंट 5 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल को कभी न भूलने वाला गम दे गया साल 2024- चंद मिनटों में छिन गई थी 53 जिंदगियां
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह गर्व का क्षण है कि उनकी प्रतिभाशाली खिलाड़ी यमुना राणा का चयन बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 2024-25 के लिए हुआ है। यमुना राणा E टीम का हिस्सा बनी है। यमुना हिमाचल से एकमात्र क्रिकेटर है जिनका चयन इस बार इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल को मोदी सरकार ने दी करोड़ों की सौगात, चेतावनी के साथ रखी कड़ी शर्तें
बता दें कि बीसीसीआई सीनियर वूमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 5 से 15 जनवरी तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 5 टीमें भाग लेंगी और फाइनल मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और इन्हें एसआरएमसी (टर्फ), एसएसएन और एमएसी जैसे प्रतिष्ठित मैदानों पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अनजान ने लिफ्ट लेकर किया बेहोश, पहने कपड़े- पैसे लूटे; दुकान के पीछे फेंक गया
इस टूर्नामेंट में पांच टीमें - टीम A, टीम B, टीम C, टीम D और टीम E हिस्सा लेंगी। यमुना राणा का पहला मैच 7 जनवरी 2025 को टीम A के खिलाफ होगा। इसके बाद उनका मुकाबला 9 जनवरी को टीम D से और 13 जनवरी को टीम B से होगा। यदि उनकी टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो अंतिम मैच 15 जनवरी 2025 को एमएसी मैदान पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : साल 2024 में इन मुद्दों पर घिरी सुक्खू सरकार- समोसा, टॉयलेट टैक्स सुर्खियों में रहा
यमुना राणा के इस चयन पर उन्हें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए ने बधाई दी है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता पांच जनवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में यमुना का चयन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर लिखा, चिकित्सक नहीं हैं; दूसरी जगह करवा लो इलाज
अवनीश परमार ने बताया कि यमुना राणा एक प्रतिभाशाली ऑल.राउंडर हैं। जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश महिला टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मैच खेले हैं। उनके चयन और प्रदर्शन से एचपीसीए को गर्व है और उन्हें भविष्य में और भी सफलता की कामना की गई है।