बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर स्थित झंडूता तहसील की ग्राम पंचायत डाहड के निवासी अरुण कुमार ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि वर्तमान में वह राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। यह सफलता उन्होंने पहले ही प्रयास में 2023 में प्राप्त की थी।
एलाइड परीक्षा में भी रहे थे सफल
अरुण कुमार ने वर्ष 2021 में हिमाचल प्रदेश एलाइड परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ऑडिट इंस्पेक्टर की नौकरी भी हासिल की थी। उनकी मेहनत और लगन का यह प्रतीक है कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा में अपने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की।
यह भी पढ़ें :हिमाचल: चिट्टा तस्करों की जेल में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंच की भागने की कोशिश
अरुण की शिक्षा के सफर की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ पाठशाला डाहड से हुई, और इसके बाद उन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।
परिवार का समर्थन और प्रेरणा
अरुण कुमार की माता कांता देवी गृहिणी हैं, जबकि पिता ठाकुर दास शर्मा सेवानिवृत्त जेबीटी शिक्षक हैं। अरुण ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बहनों को दिया है, जिन्होंने हमेशा उनका समर्थन किया और प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : वर्कशॉप चलाते हैं पिता, सरकारी अफसर बना बेटा- रंग लाई मेहनत
UPSC की परीक्षा है अगला लक्ष्य
अरुण ने अपनी उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए, यूपीएससी की मेन्स परीक्षा दो बार दी है। उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर जा रहे थे दो दोस्त, पैरापिट से टकराई बाइक; मची चीख-पुकार
उनका मानना है कि मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन के साथ किसी भी कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अरुण की सफलता एक प्रेरणा है। वहीं, उनकी सफलता साबित करती है कि यदि किसी कार्य में समर्पण और मेहनत हो, तो वह किसी भी मुश्किल को पार कर सकता है।