#उपलब्धि

July 22, 2024

दुकानदार की बेटी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, गुवाहाटी में करेगी ज्वाइनिंग

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला की बेटी शिवानी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली इस बेटी ने अपने कड़े परिश्रम से इस मुकाम को हासिल किया है। बेटी के लेफ्टिनेंट बनने से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

25 साल शिवानी बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

हमीरपुर जिला के बल्ह गांव की रहने वाली शिवानी ठाकुर मात्र 25 वर्ष की उम्र में ही भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई है। शिवानी पांच अगस्त को आर्मी 151 अस्पताल गुवाहाटी में ज्वाइनिंग करेगी। शिवानी ठाकुर को आज यानी सोमवार को ही भारतीय सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती का ज्वाइनिंग लेटर मिला है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: किसान की दिव्यांग बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, मिस्त्र में दिखाई प्रतिभा

शिवानी के पिता गांव में चलाते हैं दुकान

शिवानी ठाकुर के पिता सुरजीत ठाकुर एक दुकानदार हैं। छोटे से गांव में दुकान चलाकर ही सुरजीत ठाकुर ने ना सिर्फ अपने परिवार को पालन पोषण किया, बल्कि बेटी को अच्छी शिक्षा भी दिलवाई। जिसका नतीजा है कि आज शिवानी ठाकुर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई। यह भी पढ़ें: मोदी -3 का पहला बजट कल होगा पेश: हिमाचल को क्या हैं उम्मीदें; यहां जानें

जयपुर में ली थी कोचिंग

शिवानी ठाकुर ने बताया कि उसने 12वीं तक की शिक्षा हिम अकैडमी स्कूल से पूरी की है। उसके बाद बीएससी नर्सिंग की चार साल की पढ़ाई मॉडन नर्सिंग कॉलेज शिमला से पूरी की है। इसके बाद शिवानी ने कांसेप्ट आरएन, कोचिंग सैंटर जयपुर में टैस्ट की तैयारी की। यह भी पढ़ें: खेत से लौटे बेटे को घर के आंगन में पड़ी मिली मां, छोड़ चुकी थी संसार

आज मिला तैनाती पत्र

शिवानी के अनुसार उसने 14 जनवरी को टेस्ट दिया था और उसका रिजल्ट 14 मार्च को घोषित हुआ। जिसमें उसने पहली सफलता हासिल की। उसके बाद 18 मार्च को पर्सनल टेस्ट हुआ व 19 मार्च को मेडिकल हुआ। शिवानी ने बताया कि उसे आज सोमवार को ही तैनाती का पत्र मिला है। जिससे वह काफी खुश है। शिवानी ने बताया कि उसका बचपन से ही सपना था कि वह भारतीय सेना में जाए, जो आज पूरा हो गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख