हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की बेटी सेना में लेफ्टिनेंट के पद के लिए चयनित हुई है। सुजानपुर टीहरा की ग्राम पंचायत बीड बगेहड़ा के गांव पुआड की दीपिका राणा कोलकाता में बतौर लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देगी।
दीपिका की इस उपलब्धि पर गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं, उनके माता-पिता अपनी बेटी पर गर्व कर रहे हैं।
दिल्ली से की नर्सिंग
दीपिका की प्रारंभिक पढ़ाई स्थानीय सरकारी स्कूल से ही हुई। इसके बाद दीपिका आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई। दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग से BSC नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?
जिसके बाद अब दीपिका का चयन सेना में हुआ है। दीपिका कोलकाता के बेस हॉस्पिटल बैरकपुर में लेफ्टिनेंट के रूप में सेवाएं देंगी।
बहन भी है नर्सिंग ऑफिसर
बता दें कि दीपिका की बड़ी बहन सपना राणा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नर्सिंग ऑफिसर हैं। वहीं, परिवार की बात की जाए तो दीपिका के पिता संतोष कुमार राणा इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड से रिटायर्ड हैं।
यह भी पढ़ें: MLA हंस राज के समर्थन में रैली: एकजुट हुआ भाजपा मंडल- सौंपा ज्ञापन
माता जीवन लता गृहिणी हैं और भाई अमित राणा MOPNG में नौकरी करते हैं।
माता पिता दो दिया श्रेय
दीपिका ने बताया कि कठिन परिश्रम और लगातार प्रयासों से उन्हें ये सफलता मिली है। परिवार ने उनका इस सफर में सहयोग दिया। दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया है।
यह भी पढ़ें: 5वीं कक्षा से था सेना में जाने का सपना- अब एकता देंगी लैफ्टिनेंट पद पर सेवाएं
बता दें कि दीपिका के अलावा कई और हिमाचल की बेटियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। प्रदेश के जिला भर से कई सारी बेटियों के नाम सामने आ रहे हैं।