#उपलब्धि

October 11, 2024

हिमाचल: खच्चर पर सामान ढोने वाले का बेटा बना लेक्चरर, स्टेट में 2nd टॉपर

शेयर करें:

चंबा। कहते हैं कि अगर शिद्धत से मेहनत की जाए तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल के चंबा जिला के होनहार बेटे विनोद कुमार ने। निर्धन परिवार से संबंध रखना वाला विनोद कुमार स्कूल लेक्चरर बन गया है। बड़ी बात यह है कि विनोद कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में स्कूल लेक्चरर की परीक्षा को उतीर्ण कर अपने माता पिता के साथ पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है।

विनोद कुमार बने स्कूल लेक्चरर, पहले प्रयास में पास की परीक्षा

चंबा जिला के भटियात क्षेत्र की जंदरोग पंचायत के ददरियाड़ा गांव के विनोद कुमार दो दिन पहले घोषित हुए कॉमर्स लेक्चरर के परीक्षा परिणाम में रिजर्व कैटेगरी में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि अनारक्षित वर्ग में भी उन्होंने 20वां स्थान हासिल किया है। बेटे की इस उपलब्धि से उसके माता पिता काफी खुश हैं। अब विनोद कुमार स्कूल में बच्चों को कॉमर्स विषय पढ़ाएंगे।

इन बिंदुओं से जानें पूरी खबर

  • चंबा का विनोद बना स्कूल लेक्चरर
  • पहले प्रयास में पास की परीक्षा
  • प्रदेश भर में रिजर्व कैटेगरी में हासिल किया दूसरा स्थान
  • पिता खच्चरों पर ढोते हैं सामान
  • निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं विनोद कुमार
  • जेआरएफ नैट की भी दी है परीक्षा
  • भविष्य में है कॉलेज प्रवक्ता बनने की तैयारी

पिता खच्चर पर ढोते हैं सामान

बता दें कि विनोद कुमार निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं। विनोद कुमार के पिता तुलसी राम खच्चर पर सामान ढोने का काम करते हैं। तुलसी राम ने खच्चर पर सामान ढोकर परिवार का पालन-पोषण किया और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाई। जिसका नतीजा है कि आज उनका होनहार बेटा स्कूल लेक्चरर बन गया है। विनोद कुमार की माता रेवा देवी गृहिणी हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली बंपर भर्ती- भरे जाएंगे 115 पद, 22 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन

तीन साल से कर रहे थे कमीशन की तैयारी

विनोद कुमार की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से पूरी की है। जबकि जमा दो के बाद उन्होंने धर्मशाला के डिग्री कॉलेज से बीकॉम की। इसके बाद विनोद कुमार ने बीएड और अब एमएड कर रहे हैं। विनोद कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन साल से पढ़ाई के साथ साथ कमीशन की तैयारी कर रहे हैं। विनोद कुमार ने जेआरएफ नैट की भी परीक्षा दी हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी: एम्स बिलासपुर में भरे जाएंगे 123 पद; मांगे आवेदन

कैसे की तैयारी और भविष्य की योजना

  • विनोद कुमार तीन साल से कर रहे थे कमीशन की तैयारी
  • पढ़ाई के साथ करते रहे परीक्षा की तैयारी
  • जेआरएफ नैट की भी दी है परीक्षा
  • भविष्य में है कॉलेज प्रवक्ता बनने की तैयारी

विनोद ने दी है जेआरएफ नैट की परीक्षा

विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जेआरएफ नैट की परीक्षा के भी बेहतर परिणाम आएंगे। विनोद कुमार ने पहले ही प्रयास में स्कूल लेक्चरर की परीक्षा को उतीर्ण किया है। भविष्य में वह कॉलेज प्राध्यापक पद के लिए तैयारी को जारी रखेंगे। विनोद कुमार के अनुसार उनके छह भाई बहन हैं। जिसमें तीन बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि दो छोटे भाई अभी पढ़ रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख