#उपलब्धि

October 20, 2024

टीवी सीरियल में दिखेगी हिमाचल की बेटी, जानें किस चैनल पर कब से आएगी नजर

शेयर करें:

बिलासपुर। पहाड़ी राज्य हिमाचल की बेटियों ने अपनी मेहनत के दम पर आज बड़े बड़े मुकाम हासिल किए हैं। देश की सरहदों की रक्षा हो या फिर फिल्म जगत हो, प्रदेश की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलबा दिखाया हैं। ऐसी ही एक बेटी हिमाचल के बिलासपुर जिला की वर्षा शर्मा है। वर्षा शर्मा अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया है।

टीवी सीरियल में दिखेगी प्रदेश की बेटी

बिलासपुर जिला के छोटे से गांव साइ फरड़या की रहने वाली वर्षा शर्मा ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरूआत कर दी है। वर्षा एक टीवी सीरियल में अहम भूमिका में नजर आएगी। वर्षा के साथ इस नामी सीरियल में कई बड़े कलाकार भी शामिल हैं। बिलासपुर की यह बेटी जी पंजाबी चैनल पर शुरू होने जा रहे टीवी सीरियल "जमाई जी" में सर्वेंट की भूमिका अदा करती हुई नजर आने वाली है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल

28 अक्तूबर से शुरू होगा टीवी सीरियल

वर्षा शर्मा का यह टीवी सीरियल इसी माह 28 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है। बेटी की इस उपलब्धि से उसके परिवार के साथ साथ गांव में भी खुशी का माहौल है। बता दें कि वर्षा शर्मा एक अभिनेत्री होने के साथ साथ एक डॉसर और मॉडल भी है। वर्षा शर्मा लंबे समय से रंगमंच के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। वर्षा शर्मा पिछले कई सालों से उड़ान थिएटर ग्रुप के साथ जुड़ी है और अभिनय की बारीकियां सीख रही है। यह भी पढ़ें: दे*ह व्यापार के नाम पर लूटती थी युवतियां, फोटो खींच करती थी ब्लैकमेल; चार अरेस्ट

देवभूमि कला मंच की ब्रांड एम्बेंसेडर है वर्षा

वर्षा शर्मा देवभूमि कला मंच शिमला की ब्रांड एम्बैसेडर भी है और उनके साथ जुड़कर हिमाचली संस्कृति, पारंपरिक लोकगीत, पहनावा, बोली, खानपान और रहन.सहन को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। वर्षा शर्मा हिमाचल की संस्कृति को देश से बाहर भी लोगों से रूबरू करवाने में अहम भूमिका निभा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान

क्या है वर्षा शर्मा का सपना

श्रवण कुमार और सुनीता देवी की पुत्री वर्षा शर्मा ने बताया कि इस टीवी सीरियल में काम करने का मौका उन्हें एक ऑडीशन के माध्यम से मिला है, जिसमें देव सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्षा शर्मा का कहना है कि उन्हें अभिनय के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनानी है जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख