#उपलब्धि

August 30, 2024

सरकारी स्कूल में पढ़ी नवज्योति सेना में बनी लेफ्टिनेंट, बताया कैसे की तैयारी

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाढ़ रही हैं। यह बेटियां अब देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी मेहनत का लोह मनवा रही हैं। सामान्य विभाग हों या फिर भारतीय सेना की कठिन परीक्षाएं, इन लड़कियों ने हर जगत अपनी पहचान बना ली है। ऐसी ही एक हिमाचल की बेटी ने अब अपनी मेहनत से भारतीय सेना में बड़ा पद हासिल कर लिया है।

छोटे से गांव की बेटी ने पास की नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा

हिमाचल के बिलासपुर जिला की बेटी नवज्योति की नियुक्ति भारतीय सेना में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप् में हुई है। नवज्योति बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत सोलधा के सोलधा गांव की रहने वाली है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में चलती कार पर टूटा पहाड़, लाइव वीडियो आया सामने; यहां देखें बेटी की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके परिजनों में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव के बुद्धिजीवियों का कहना है कि अगर गांव की एक बेटी बड़ा मुकाम हासिल करती है तो उसका असर पूरे गांव पर पड़ता है। यह भी पढ़ें: कुल्लू में हुई NSG कमांडोज की मॉक ड्रिल: हमास ने कहा है- बदला लेंगे

सेना में जाने वाली नवज्योति गांव की पहली लड़की

बता दें कि नवज्योति भारतीय सेना में सेवाएं देने वाली अपने गांव की पहली लड़की है। लोगों का मानना है कि नवज्योति गांव की अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेगी और नवज्योति को देख कर गांव की बेटियों को भी आगे बढ़ने का मकसद मिलेगा। नवज्योति के भारतीय सेना में चयन होने पर उसकी मां उर्मिला अवस्थी काफी खुश हैं। नवज्योति की मां उर्मिला अवस्थी गृहिणी हैं। जबकि उसके पिता रमेश अवस्थी इंजीनियर हैं। यह भी पढ़ें: स्पीकर के बयान पर विधानसभा में बवाल: जानें ऐसा क्या बोल गए थे कुलदीप पठानिया

सरकारी स्कूल से पढ़ी नवज्योति बनी लेफ्टिनेंट

नवज्योति ने बताया कि भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में चयन होने पर वह काफी खुश है। उसे श्रीनगर में सेना अस्पताल में पहली पोस्टिंग मिली है। नवज्योति ने अपनी शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई उसने अपने ही गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने हरियाणा से अपनी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। यह भी पढ़ें: SP शिमला पर भड़के जयराम- ड्रोन से रखी जा रही नजर, फोन भी कर रहे टैप

जनवरी में दी थी परीक्षा

नवज्योति ने बताया कि उसने भारतीय सेना में जाने की बहुत पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। इसमें उसके माता पिता ने भी उसका साथ दिया। माता पिता ने उसे हर समय हमेशा प्रोत्साहित किया। जिसके चलते ही उसने आज यह मुकाम हासिल किया है। प्रदेश की इस होनहार बेटी ने बताया कि उसने जनवरी में सेना में नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा में भाग लिया था और उतीर्ण किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में कितने युवा हैं बेरोजगार, आंकड़े जान उड़ जाएंगे आपके होश

दोस्तों ने की परीक्षा की तैयारी में मदद

अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में नवज्योति ने बताया कि जब वह परीक्षा की तैयारी कर रही थी तो उसके दोस्तों ने काफी मदद की। उसने अपनी पूरी परीक्षा की तैयारी बिना फोन की सहायता से पूरी की। उसने केवल किताबों से ही परीक्षा की तैयारी की। नवज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा अपने दोस्तों को दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख