#उपलब्धि

July 26, 2024

हिमाचल के छोटे से गांव की बेटी कोमल ठाकुर भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

शेयर करें:

बिलासपुर। कड़ी मेहनत से हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है, इस बात को सच कर दिखाया है हिमाचल के बिलासपुर जिला की बेटी कोमल ठाकुर ने। कोमल ठाकुर ने कड़ी मेहनत कर अपने बचपन के सपने को साकार कर लिया है। कोमल ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बेटी की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

ऑल इंडिया स्तर पर 52वां रैंक पाया

बिलासपुर जिला के छोटे से गांव देलग की बेटी कोमल ठाकुर नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा पास कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। कोमल ने ऑल इंडिया स्तर पर 52वां रैंक हासिल किया है। अब कोमल ठाकुर असम में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देंगी। कोमल ठाकुर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और दादा को दिया है। यह भी पढ़ें: बचपन में पिता को खोया- मामा से मिली प्रेरणा: सेना में लेफ्टिनेंट बनी दीक्षा शर्मा

कडी मेहनत से पूरा किया बचपन का सपना

कोमल की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से हुई है और सोलन से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की है। कोमल ने बताया कि उनका बचपन का सपना था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की। परिजनों ने भी हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी नीतिका बनी लेफ्टिनेंट, AIIMS का एग्जाम भी किया क्वालीफाई

हिमाचल से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़ें

टीचर के चयन से प्रभावित हुई थी हिमांशी ठाकुर, सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

केंद्र के 30 करोड़ लौटाएगी सुक्खू सरकार, अपनी शर्तों पर बनाएगी मेडिकल डिवाइस पार्क
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख