मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बेटी मे बड़ा पद हासिल किया है। सुंदरनगर उपमंडल की रहने वाली डॉ. थनेश्वरी को भारतीय प्रबंधन संस्थान IIM सिरमौर में बागवानी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ. थनेश्वरी की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
छोटे से गांव में है घर
डॉ. थनेश्वरी एक छोटे से गांव से संबंध रखती हैं। उनका जन्म सुंदरनगर के गांव झुंगी में हुआ था। उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और क्षेत्र में अनुभव के दम पर उन्होंने इतना बड़ा पद हासिल किया है।
यह भी पढे़ं: कुर्सी पर बैठा था 30 वर्षीय पीयूष, अचानक गिरा- चली गई जा.न
बागवानी में की MSC
डॉ. थनेश्वरी का जन्म सुंदरनगर के गांव झुंगी में हुआ था। साल 2012 में उन्होंनें BSC बागवानी की। साल 2014 में MSC फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केप आर्किटेक्चर की पढ़ाई डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, नौणी से पूरी की।
PHD की डिग्री की हासिल
इसके बाद उन्होंने साल 2018 में आईसीएआर-इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के आउटरीच कैंपस आईसीएआर-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर रिसर्च, बंगलूरू से फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केप आर्किटेक्चर में PHD की डिग्री हासिल की।
यह भी पढे़ं: रोड़ बहाल कर JCB पर घर लौट रहा था मल्टी टास्क वर्कर, रास्ते में हुआ…
बागवानी गतिविधियों की करेंगी देखरेख
डॉ. थनेश्वरी ने जनवरी 2018 से जुलाई 2024 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में बागवानी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। अब IIM सिरमौर में बागवानी अधिकारी के रूप में डॉ. थनेश्वरी संस्थान की बागवानी गतिविधियों की देखरेख करेंगी।