नाहन। हिमाचल की बेटियां प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी सफलता का लोहा मनवा रही हैं। आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं हैं, जिसमें हिमाचल की बेटियां शामिल ना हों। ऐसी ही एक प्रदेश की होनहार बेटी ने नीट पीजी परीक्षा में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
देश भर में कौन सा रैंक किया हासिल
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब की होनहार बेटी डॉ प्लक्षा पंत ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश भर में 967वां रैंक हासिल किया है। प्रदेश की इस बेटी डॉ प्लक्षा पंत ने 99.56 परसेंटाइल हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है।
क्यों है डॉ प्लक्षा की यह असाधारण उपलब्धि
दरअसल इस परीक्षा में देश भर से करीब सवा दो लाख मेडिकल ग्रेजुएट्स हिस्सा ले रहे थे। जबकि इस परीक्षा में देशभर से लगभग 15 से 20 हजार छात्रों को ही पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिलता है। ऐसे में सवा दो लाख छात्रों में 99.56 परसेंटाइल हासिल करना अपने आप में एक बड़ी बात है। दूसरा एक छोट से गांव से निकलकर इस स्तर पर पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है।
कहां से की है एमबीबीएस की पढ़ाई
डॉ प्लक्षा पंत ने डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। उसके बाद उन्होंने नीट पीजी की परीक्षा की तैयारी शुरू की। डॉ प्लक्षा ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और आज इस परीक्षा में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: 2 माह पहले पैसे कमाने गया था दुबई, 5 माह की गर्भवती पत्नी को छोड़ गया अकेला
डॉ प्लक्षा पंत की स्कूली शिक्षा
डॉ प्लक्षा पंत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नाहन के सिल्वर बेल्स स्कूल से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने पांवटा साहिब और सोलन में भी अपनी आगे की शिक्षा पूरी की।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने निकाला OPS का तोड़: UPS को मंजूरी- हिमाचल के कर्मचारी भी जरूर ध्यान दें
क्या करते हैं डॉ प्लक्षा के माता पिता
डॉ प्लक्षा के माता रितू पंत पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज में जन्तु विज्ञान की प्रोफेसर हैं। जबकि उनके पिता दिनेश पंत ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में काम करते हैं। बेटी की इस सफलता से माता पिता काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: घर आए शख्स ने किशोरी से किया था मुंह काला, मिली ऐसी सजा- आप भी जानें
क्या था डॉ प्लक्षा का सपना
अपनी इस उपलब्धि पर डॉ प्लक्षा ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी। उसने बताया कि उसका बचपन का सपना फिजिशियन बनने का था। अपने सपने को साकार करने के लिए उसे जी तोड़ मेहनत की। डॉ पंत ने बतायाकि परीक्षा के आधार पर ही विभिन्न विभागों में दाखिला मिलता है। डॉ पंत ने कहा कि फिलहाल कट ऑफ का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: आसमान में ऊंची उड़ान भरेगा हिमाचल का नितीश, इंदौर में होगी ट्रेनिंग
कौन करवाता है यह परीक्षा
बता दें कि नीट पीजी की परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाती है। यह एजेंसी भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड सुपर स्पेशियलिटी कोर्स और मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के िलए भी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवाता है।