सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की बेटियां आजकल प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। चाहे शिक्षा हो या खेल, आज हर क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में सिरमौर जिला की बेटी दीपिका चौहान ने एक कठिन परीक्षा को क्रैक कर अपनी सफलता के झंडे गाढ़ दिए हैं। दीपिका चौहान ने JEE एडवांस को पास कर लिया है।
आपको बता दें कि JEE की परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल प्रवेश परीक्षा में से एक माना जाता है। ऐसे में एक साधारण परिवार से आने वाली दीपिका द्वारा इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना अपने आप में बड़ी बात है। दीपिका ने JEE एडवांस पास करके पूरे क्षेत्र में अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
दीपिका की शैक्षिक ब्यौरा
सूचना के अनुसार, दीपिका चौहान की प्रारंभिक और 12वीं तक की शिक्षा राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला अंबोया की है। दीपिका अपनी कक्षा में सबसे मेधावी विद्यार्थियों में से एक हैं। अपनी 12 की परीक्षा पास करते ही उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक को क्लियर कर एक अच्छे भविष्य की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा आदित्य सेना में बना लेफ्टिनेंट, नासिक में मिली पोस्टिंग
क्या बोले, स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी
स्कुल के प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रशासन इच्छुक बच्चों के लिए स्कूल सत्र से एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं लगता है। जिससे ग्रामीण छात्रों में पढ़ाई का माहौल बना रहता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बना आशुतोष, सिलाई सिखाती है मां
उन्होंने दीपिका चौहान को JEE एडवांस करने की ख़ुशी में बधाई दी तथा बताया कि उनके JEE पास करने के कारण शिक्षकों के बीच भी उत्साह बना हुआ है।
दिन रात मेहनत कर हुई सफल दीपिका
वहीं, स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शुरू से दीपिका एक होनहार और मेहनती विद्यार्थी है। उसने ये सफलता दिन रात कड़ी मेहनत करके पाई है। दीपिका ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों तथा अपने अध्यापकों को दिया है।