#उपलब्धि

October 21, 2024

हिमाचल के छोटे से गांव की बेटी चंद्रिका ने पहले प्रयास में क्वालीफाई किया NET/JRF

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। हाल ही में सूबे के कई होनहारों ने NET व NET/JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की है। राजधानी शिमला की ननखड़ी तहसील के एक छोटे से गांव की बेटी ने भी इस परीक्षा को पास किया है।

चंद्रिका ने क्वालीफाई किया NET/JRF

आपको बता दें कि ननखड़ी क्षेत्र के धावटी गांव की बेटी चंद्रिका शर्मा ने राष्ट्रीय स्तरीय NET/JRF की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। चंद्रिका ने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्त को बचाने के चक्कर में केमिकल टैंक में कूदा- दोनों की ही गई जान

पहले प्रयास में पास की परीक्षा

चंद्रिका ने फॉरेंसिंक साइंस विषय में राष्ट्रीय स्तरीय NET/JRF परीक्षा पास की है। चंद्रिका की सफलता से उनके माता-पिता काफी खुश हैं। चंद्रिका शर्मा ने 22 साल की उम्र में NET/JRF में परीक्षा उत्तीर्ण है। चंद्रिका ने HPU शिमला में फॉरेंसिंक साइंस MSC. की छात्रा है। चंद्रिका के माता-पिता का कहना है चंद्रिका ने इस उपलब्धि से हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: करवाचौथ की शॉपिंग करने गई 3 बच्चों की मां फरार- इंतजार करता रह गया पति

किसान की बेटी ने सफलता का मनवाया लोहा

आपको बता दें कि सोलन जिला के अर्की उपमंडल की बेटी रेणुका शर्मा ने भी राष्ट्रीय परीक्षा में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। छोटे से गांव बानण की रेणुका शर्मा ने JRF परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। रेणुका शर्मा ने देशभर में 209वां रैंक और EWS श्रेणी में 9वां रैंक हासिल किया है। रेणुका शर्मा के पिता भगत राम शर्मा किसानी करते हैं। रेणुका की मां तारा देवी गृहिणी हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल के अश्वनी ने राष्ट्रीय परीक्षा में गाड़ा झंडा, दूसरी बार पास किया NET का एग्जाम

तीन बड़े पेपर किए क्वालीफाई

रेणुका के अलावा शिमला के दो युवकों ने भी NET/JRF की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। निरमंड उपमंडल की निथर उपतहसील में स्थित छोटे से गांव धवांश के बेटे प्रभात पाठक ने UGC NET/JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पाठक ने इससे पहले NET और SET की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

दो बार पास किया NET का पेपर

वहीं, ठियोग के रावग गांव के रहने वाले अश्वनी कुमार ने 22 साल की उम्र में दूसरी बार NET की परीक्षा पास की है। अश्वनी कुमार HPU का छात्र है। अश्वनी एक बेहतरीन इंटरनेशनल एंकर और स्पीकर भी है। अश्वनी इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शिमला, इंटरनेशनल मिंजर मेला जैसे कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मंचों पर एकरिंग कर चुके हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख