कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के होनहार युवा फिल्मी दुनिया में भी काफी नाम कमा रहे हैं। सूबे के कई युवा बड़े-बड़े निदेशकों की फिल्मों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब जल्द ही कांगड़ा जिले के छोटे से गांव बेटा भी अपने डेब्यू करने जा रहा है।
छोटे से गांव के बेटे का डेब्यू
जिला कांगड़ा के गांव सनोट (देहरा गोपीपुर) के रहने वाले आर्यन राजपूत OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर टेलीकास्ट होने वाली वेब सीरीज मायरी (MAERI) में डेब्यू करने जा रहा है। यह वेब सीरीज 6 दिसंबर को ZEE5 पर टेलीकास्ट होगी। आर्यन राजपूत की बॉलीवुड में पहली एंट्री सीरीज में होना हिमाचल के लिए बहुत गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पीछे चल रही गाड़ी ने मारी टक्कर, कार हुई बेकाबू- रौंद डाले चार वाहन
अमीर घर की बिगड़ी औलाद
बताया जा रहा है कि इस सीरिज में कुल सात एपिसोड हैं। इस सीरीज का निर्देशन एक थी बेगम जैसी सुपर हिट वेब सीरिज बना चुके सचिन दरकरीर ने किया है। आर्यन मायरी में डार्क शेड में हैं- यानि नेगेटिव रोल में है। इस सीरीज में आर्यन ने एक अमीर घर के बिगड़ी हुई औलाद के तौर पर अभिनय किया है और एक भयानक अपराध को अंजाम देते हैं।
हिमाचल के स्टार हैं आर्यन
आपको बता दें कि आर्यन ने लॉकडाउन में अपना यूट्यूब चैनल खोला था- जिसमें आज उनके 1,26,000 सब्सक्राइबर हैं। हिमाचल प्रदेश में में आर्यन पहले से ही अपने फनी वीडियोज, होरर कहानियों और हिमाचल प्रदेश की संस्कृति व परंपराओं को बढ़ावा देने वाली वीडियोज के लिए प्रसिद्ध हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की युवती को सात समंदर पार गोरे से हुआ प्यार, ठग निकला प्रेमी
3 महीने पहले ही की थी बॉलीवुड में एंट्री
आर्यन ने अभी तक 15 से ज्यादा गानों में लीड मॉडल के तौर पर काम किया है। आर्यन ने स्पॉटिफाई और एमेजॉन जैसे कई बड़े ब्रांडों के विज्ञापनों में भी काम किया है। बॉलीवुड के गए हुए उन्हें अभी सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं। कम समय में OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। उक्त सीरीज में उनका चयन ऑडिशन के माध्यम से हुआ है।