ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज सोमवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम में छात्राओं का दबदबा रहा है। 41 में से 30 छात्राएं टॉप पर रही है। टॉप 10 की सूची में भी छात्राओं का ही बोलबाला रहा है। प्रदेश के ऊना जिला की छात्रा अर्शिता ने कला संकाय की मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल किया है। अर्शिता का सपना आईएएस अधिकारी बनना है।
कला संकाय में पहला स्थान किया हासिल
बता दें कि हिमाचल के ऊना जिला के नंगड़ा के वार्ड नंबर सात के रहने वाले नरेंद्र कुमार की बेटी अर्शिता ने कला संकाय में मेरिट सूची में पहला स्थान करने के साथ ही प्रदेश भर की मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। अर्शिता ने 500 में से 790ण्98 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अर्शिता ने बताया कि वह प्रतिदिन 12 से 13 घंटे पढ़ाई करती हैं। बेटी की इस उपलब्धि से उसके माता पिता काफी खुश हैं।
दुकान चलाती है माता
अर्शिता के पिता नरेंद्र कुमार विदेश में नौकरी करते हैं, जबकि माता किरण बाला दुकान चलाती है। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना की छात्रा अर्शिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने शिक्षकों को दिया है। अर्शिता ने बताया कि उसका सपना है कि वह प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करे। इसके लिए उसने तैयारी भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चालक की बेटी ने हासिल किया 7वां स्थान, बैंक अधिकारी बनना है सपना
शिक्षकों ने फोन पर दी जानकारी
दुकानदार किरण बाला की बेटी अर्शिता ने बताया कि वह चंडीगढ़ में कोचिंग लेने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए सोमवार को वह कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी। इसी दौरान उसे उसके शिक्षकों ने फोन पर मेरिट में पहला स्थान हासिल करने की जानकारी दी। जिसे सुन कर वह काफी खुश हुई।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी है 12वीं की टॉपर कामाक्षी, पिता चलाते हैं दुकान
अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर करूंगी पढ़ाई
अर्शिता ने कहा कि अध्यापकों और माता-पिता के दिए अच्छे संस्कार और साथ से ही यह लक्ष्य हासिल कर पाई हूं। अब अपने लक्ष्य में ध्यान केंद्रित कर आगे की पढ़ाई करूंगी। अर्शिता ने कहा कि कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं होता है, बस जरूरत है तो कड़ी मेहनत की।