चंबा। हिमाचल के युवा अपनी मेहनत के दम पर आज बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा हिमाचल के चंबा जिला के रहने वाले अंकित अरोड़ा है। अंकित अरोड़ा ने खेल जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंकित अरोड़ा को सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी के साथ परफार्मेंस एनालिस्ट की कमान सौंपी है।
चंबा के अंकित को मिली बड़ी जिम्मेदारी
चंबा के डलहौजी उपमंडल के रहने वाले अंकित आरोड़ा की इस उपलब्धि से उसके गांव के साथ साथ पूरे जिला में खुशी का माहौल है। अंकित अरोड़ा प्रतियोगिता में परफार्मेंस एनालिस्ट के तौर पर कार्य करेंगे और टीम की सारी परफार्मेंस, वीडियो मानिटरिंग और वीडियो एनालाइजिंग का कार्य देखेंगे।
यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण
झारखंड में चल रही है प्रतियोगिता
बता दें यह प्रतियोगिता 15 नवंबर से झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के रांची में शुरू हुई है, जो कि आगामी 27 नवंबर तक चलेगी। इससे पूर्व अंकित वर्ष 2010 से बीसीसीआई के सीनियर वीडियो एनालिस्ट के तौर सेवाएं दी थी। उसके बाद 2019 से अंकित एचपीसीए में टीम एनालिस्ट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।
एचपीसीए के सदस्यों ने दी अंकित को बधाई
अंकित अरोड़ा के इस चयन पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए के अपैक्स सदस्य मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, धर्म चंद ने उन्हें बधाई दी है। अंकित आरोड़ा के इस चयन पर उनके घर मंे खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आखिर क्यों जिंदगी से तंग आ गया कमल? ढाबे पर काम कर पालता था परिवार
हिमाचल की चार महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ है चयन
बता दें कि खेल जगत में हिमाचल के कई सितारे आज बुलंदियों को छू रहे हैं। बीसीसीआई की सीनियर वुमन टी.20 चैलेंजर क्रिकेट ट्राफी में हिमाचल की ही चार महिला क्रिकेटरों का भी चयन हुआ है। हिमाचल की यह सभी खिलाड़ी ट्रॉफी में विभिन्न टीमों से एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी।
यह भी पढ़ें : नड्डा के गृह क्षेत्र में सुक्खू सरकार मनाएगी दो साल पूरे होने का भव्य समारोह, जानें कब
हिमाचल की कप्तान हरलीन दयोल को टीम-ए के लिए चुना गया है। उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। वहीं नितिका चौहान और सोनल ठाकुर को टीम-बी के लिए चयन हुआ है। जबकि यमुना राणा को टीम-सी में शामिल किया गया है।