#उपलब्धि

December 15, 2024

हिमाचल का बेटा बना लेफ्टिनेंट, भावुक हुए शिक्षक माता-पिता; खुशी के छलके आंसू

शेयर करें:

हमीरपुर। कहते हैं जिनके हौसले आसमान को छूते हैं, मेहनत के सफर से वो न कभी रूठते हैं। सफलता उनके कदम चूमती है, जो मेहनत की राह पर चलते हैं। इन्हीं लाइनों को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बेटे ने अक्षित शर्मा ने।

लेफ्टिनेंट बना अक्षित शर्मा

अक्षित शर्मा का चयन भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। अक्षित शर्मा ने बीते कल इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून की पासिंग आउट परेड़ में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उनके माता-पिता ने अकादमी पहुंचकर उनके कंधे पर बैजेस लगाए। यह भी पढ़ें : हिमाचल के ASP का बेटा बना लेफ्टिनेंट, माता-पिता ने कंधे पर सजाए सितारे

गांव से रखते हैं संबंध

अक्षित शर्मा ढटवाल क्षेत्र के बिझड़ी गांव के रहने वाले हैं। अक्षित ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से हासिल की। साल 2021 में NDA की परीक्षा पास कर अक्षित ने नेशनल डिफेंस अकाडमी खडकवासला पुणे में एडमिशन ली। यहां तीन साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद जनवरी 2024 में IMA देहरादून में अपनी ज्वाइनिंग दी। जहां कड़ा प्रशिक्षण करने के बाद अब उन्होंने कमीशन हासिल किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और महिला तस्कर अरेस्ट, साथी के साथ घर से चलाती थी नशे का धंधा

लेक्चरर हैं पिता, मां भी हैं शिक्षिका

अक्षित शर्मा के पिता केवल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में केमिस्ट्री के लेक्चरर हैं। अक्षित की मां अंजु कुमारी एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। बेटे की इस उपलब्धि के बाद शिक्षक माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। बेटे को वर्दी में देख शिक्षक माता-पिता के खुशी से आंसू छलक गए।

माता-पिता ने नहीं आने दी रुकावट

अक्षित शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार और अध्यापकों के सही मार्गदर्शन को दिया है। अक्षित का कहना है कि मेरे माता-पिता ने कभी मेरी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने दी। हमेशा मेरा सहयोग दिया- जिसके चलते आज मैं यह मुकाम हासिल कर पाया हूं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख