बिलासपुर। हिमाचल के युवा आज हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। चाहे भारतीय सेना हो, या खेल हो, प्रदेश के युवा देश के साथ साथ विदेशों में भी हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी ने विदेश में हिमाचल का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। इस खिलाड़ी ने किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता है।
हिमाचल के अखिल ने किक बॉक्सिंग में जीता गोल्ड
हिमाचल के बिलासपुर जिला के रहने वाले अखिल ने कंबोड़िया में हुई एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यह खिताब जीता है। यह प्रतियोगिता छह से 14 अक्तूबर के बीच आयोजित हुई। इसमें अखिल ने किक बॉक्सिंग में देश का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीत कर देश के साथ साथ हिमाचल का भी नाम रोशन कर दिया।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने विदेश में दिलवाया हिमाचली युवाओं को रोजगार; जानें कितना मिला पैकेज
घर गांव में खुशी का माहौल
अखिल की इस उपलब्धि पर उसके घर और गांव में खुशी का माहौल है। उसके परिजनों को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग संघ (वाको इंडिया) ने भी अखिल को उसकी इस जीत पर बधाई दी है। महासचिव डॉ संजय कुमार यादव ने बताया कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है। एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता कंबोडिया में हुई है जिसमें अखिल ने देश का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का हर व्यक्ति कर्ज के मामले में है ‘लखपति’, जानें 5 साल में कितना बढ़ा
79 किलोग्राम में जीता स्वर्ण पदक
बता दें कि अखिल ने प्रतियोगिता में 79 किलोग्राम भार वर्ग में किक लाइट स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। अखिल इससे पहले भी कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के लिए पदक जीत चुके हैं। संजय ने अखिल को ट्रेनिंग दी है। अखिल ने सफलता का श्रेय परिजनों, संजय यादव, मनोज पटियाल को दिया है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार अगले माह समय पर दे पाएगी वेतन/पेंशन, जानें क्या हैं खजाने के हाल
विश्व स्तरीय खेलों के लिए किया क्वालिफाई
एशिया महाद्वीप में स्वर्ण पदक जीतकर अखिल ने विश्व स्तरीय खेलों के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए प्रदेश किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष अमित पाल सिंह सहित अन्यों ने उसे बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि अखिल आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करता रहेगा।