सिरमौर। कहतें है कि मेहनत करने वालों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता। वो अपनी मेहनत और लग्न के दम पर बड़े से बड़ा मुकाम आसानी से हासिल कर लेते हैं। फिर चाहे जीवन में कितनी भी कठिनइयां हों वो लोग उन कठिनाइयों को अपने लक्ष्य की बाधा नहीं बनने देते हैं।
भाई ने नहीं महसूस होने दी पिता की कमी
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल के सिरमौर जिले की बेटी अंजलि शर्मा ने- जिसके सिर से पिता का साया उठ चुका है। मगर उसके भाई ने कभी उसे पिता की कमी नहीं होने दी और उसे हमेशा आगे बढ़ने का हौंसला दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 4 छात्रों को मिला सालाना 50 लाख का पैकेज- गूगल से आया नौकरी का ऑफर
नर्सिंग अधिकारी बनी अंजलि शर्मा
गिरिपार क्षेत्र की रहने वाली अंजलि NORCET की परीक्षा पास कर नर्सिंग अधिकारी बन गई हैं। अंजलि शर्मा ने इस परीक्षा में AIR 486 हासिल कर इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। अंजलि की इस सफलता से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
चंद महीनों में 3 परीक्षाएं की पास
अंजलि ने लगातार कुछ महीनों के अदंर तीसरी परीक्षा पास की है। इस परीक्षा से पहले अंजलि ने UPSC की ESIC की परीक्षा पास की थी। इसक अलावा अंजलि ने AIR 72 के साथ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पड़ोसी ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ किया था मुंह काला, अब हुआ अरेस्ट
अंजिल शर्मा ने 10वीं तक की पढ़ाई गांव के स्कूल से पूरी की है। इसके बाद 12वीं की पढ़ाई संगड़ाह स्कूल से और फिर नर्सिंग की पढ़ाई नाहन के माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग से पूरी की।
दिल्ली AIIMS में देना चाहती है सेवाएं
अंजलि का कहना है कि वो AIIMS दिल्ली में सेवाएं देना चाहती हैं। हालांकि, अगर उनको दिल्ली AIIMS ने मिला तो वे AIIMS ऋषिकेश में जाना चाहेंगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहे थे चार दोस्त, खाई में गिर गई स्कॉर्पियो
भाई ने हमेशा दिया साथ
अंजलि ने बताया कि उनके पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था। मगर उनके भाई सत्य पाल ने कभी भी उन्हें पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। अंजिल ने बताया कि उनके भाई ने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अंजलि शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई को दिया है। अंजलि की इस सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं, अंजलि के भाई का कहना है कि वो अंजलि की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं और उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।