#उपलब्धि

January 12, 2025

हिमाचल की बेटी ने रचा नया इतिहास, हर कोई कर रहा जज्बे को सलाम

ऊना की अग्रिमा कंवर ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया

शेयर करें:

Agrima kanwar national championship delhi himachal pradesh una

ऊना। हिमाचल प्रदेश की होनहार बेटियां अपने हुनर के दम पर हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। होनहारों की सूची में अब ऊना जिला की एक बेटी ने भी अपना नाम जोड़ लिया है। जिले के दौलतपुर चौक की 17 वर्षीय अग्रिमा कंवर ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम देशभर में रोशन किया है।

शूटिंग चैंपियन अग्रिमा कंवर

अग्रिमा कंवर ने नई दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। अग्रिमा ने इस महिला जूनियर इवेंट की कुल रैंक में पांचवा स्थान हासिल किया है। अग्रिमा हिमाचल की पहली बेटी हैं- जिसने इस प्रतियोगिता में उपलब्धि हासिल की है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी गाड़ी से मिली चरस, टिफिन बॉक्स में छुपाकर ले जा रहे थे दो लोग

हिमाचल की शूटिंग स्टार अग्रिमा

अग्रिमा ने 109/125 का शानदार स्कोर बनाकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है इस सफलता के बाद अग्रिमा हिमाचल की नौजवान शूटिंग स्टार बन गई हैं।

कैसे शुरू हुआ सफर?

अग्रिमा ने साल 2020 में शूटिंग करियर की शुरुआत की थी। अग्रिमा ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाई। अग्रिमा ने राष्ट्रीय टीम के ट्रायल्स तक का सफर तय किया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बूढ़े बाप ने खोया इकलौता सहारा, कंधों पर आई परिवार की जिम्मेदारी

रच दिया नया इतिहास

साल 2022 में अग्रिमा ने शॉटगन शूटिंग को अपनाया। इसके बाद से अग्रिमा शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय ट्रायल्स में लगातार अपनी जगह बनाती रही। वहीं, अब महिला जूनियर स्किट इवेंट में पांचवां स्थान हासिल कर अग्रिमा ने एक नया इतिहास रच दिया है। अग्रिमा शूटिंग में हिमाचल और देश का नाम दुनियाभर में रोशन करना चाहती हैं।

12वीं की छात्रा हैं अग्रिमा

वर्तमान में अग्रिमा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल धौलाकुआं में 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं। अग्रिमा के पिता अमित कंवर भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। जबकि, मां अंबिका कंवर शिक्षिका है। अग्रिमा की इस सफलता से माता-पिता और उनके दादा काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया एक और जवान, 6 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर

बेटियों के लिए प्रेरणा बनी अग्रिमा

परिजनों ने बताया कि बेटी कि इस सफलता के बाद घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। अग्रिमा की यह जीत पूरे हिमाचल के लिए गर्व की बात है। हर कोई अग्रिमा के जज्बे को सलाम कर रहा है। अग्रिमा ने चार साल कड़ी मेहनत कर देशभर में अपनी पहचान बना ली है। लोगों का कहना है कि अग्रिमा इलाके के अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख