#उपलब्धि

June 10, 2024

हिमाचल का बेटा आदित्य सेना में बना लेफ्टिनेंट, नासिक में मिली पोस्टिंग

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के होनहार युवा हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। बहुत सारे युवा भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के कई युवाओं का चयन भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है।

सेना में लेफ्टिनेंट बना आदित्य

इन युवाओं में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पंचरुखी क्षेत्र के आदित्य शर्मा का नाम भी शामिल है। आदित्य शर्मा कड़े प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बाप ने खो दिया जवान बेटा, बावड़ी के पास मिला था अचेत

कड़ा प्रशिक्षण कर हासिल की सफलता

पंचरुखी क्षेत्र के साथ लगती लदोह पंचायत के रहने वाले आदित्य शर्मा ने अपनी दसवीं और जमा दो की पढ़ाई लौरेंस स्कूल सनावर कसौली से उत्तीर्ण की थी। इसके बाद आदित्य ने NDA की परीक्षा पास करने के बाद तीन साल खडगवासल पुणे और एक साल आईएमए देहारदून में ट्रेंनिंग की।

बहुत दूर मिली पोस्टिंग

आदित्य ने आईएमए देहरादून में एक साल कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद सेना की वर्दी पहन ली है। अब वह लेफ्टिनेंट बनकर अटलरी यूनिट नासिक में सेवाएं देंगे।

पूरे क्षेत्र का नाम किया रोशन

आदित्य के पिता सुरेंद्र शर्मा क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी और माता टटैहल स्कूल में फिजिक्स की लेक्चरार हैं। आदित्य की बहन IGMC शिमला में बीडीएस की पढ़ाई कर रही है। आदित्य की इस कामयाबी से उनके माता-पिता काफी खुश हैं। यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बने जेपी नड्डा, अगला बीजेपी चीफ कौन ? परिजनों का कहना है कि आदित्य ने कड़ी मेहनत करके इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। आदित्य ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि बीते शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड़ समारोह के बाद 355 युवाओं ने देश सेवा की कसमें खाईं है। इन 355 युवाओं में हिमाचल के भी कई युवक कड़े प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख