कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के छोटे से गांव की बेटी अदिति कौंडल सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई हैं। अदिति ने कड़ी मेहनत कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। अदिति की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है।
नर्सिंग ऑफिसर बनी अदिति
अदिति 5 अगस्त से सेना में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में गुवाहाटी में अपनी सेवाएं देंगी। इससे पहले अदिति स्वास्थ्य खंड कार्यालय नूरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।
यह भी पढ़ें: बंद फैक्ट्री से आ रही थी दुर्गंध, अंदर जाकर देखा तो मिली 26 वर्षीय युवक की देह
छोटे से गांव से रखती हैं संबंध
अदिति उपमंडल नूरपुर के अंतर्गत आते क्षेत्र जाच्छ की रहने वाली हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में हुई है। उन्होंने 12वीं की परीक्षा हंसराज महिलाविद्यालय जालंधर से पास की है। इसके बाद उन्होंने सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग रैत से BSC नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की।
अदिति स्वास्थ्य खंड कार्यालय नूरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं, अब अदिति ने सेना नर्सिंग लेफ्टिनेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पूरे परिवार में खुशी का माहौल
अदिति के पिता कपिल चौधरी जल शक्ति विभाग से वर्क इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अदिति की मां सरिता गृहिणी हैं। अदिति का एक छोटा भाई भी है- जो कि वानिकी में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। अदिति की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
बचपन का सपना किया पूरा
अदिति के परिजनों का कहना है कि अदिति बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। वह एक मेधावी छात्रा रही हैं। अदिति हमेशा कुछ अलग करना चाहती थी। अदिति का सपना था कि वह सेना में जाए और अब उसने अपने इस सपने को साकार कर लिया है।