#उपलब्धि

August 12, 2024

हिमाचल के अभिषेक आस्ट्रेलिया में लड़ेंगे चुनाव, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के रहने वाले अभिषेक अवस्थी ने अब ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में कदम रख दिया है। पिछले 14 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया के बेंडिगो शहर में रह रहे मंडी शहर के 40 वर्षीय अभिषेक अवस्थी वहां काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे। बीते रोज उन्होंने अपने चुनावी अभियान का विधिवत आगाज कर कर दिया है। अभिषेक अवस्थी सिटी ऑफ ग्रेटर बेंडिगो परिषद के चुनावों में केनिंग्टन वार्ड के लिए काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे।

अभिषेक लड़ेंगे काउंसलर का चुनाव

आस्ट्रेलिया में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में काम करने के बाद अब अभिषेक अवस्थी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। यह पहला मौका होगा जब बेंडिगो शहर के चुनाव में कोई भारतीय अपनी किस्मत आजमाएगा। अभिषेक अवस्थी अगर केनिंग्टन वार्ड के काउंसलर का चुनाव जीत जाते हैं तो जीते हुए काउंसलरों में से ही बेंडिगो शहर के मेयर का चुनाव होगा। यह भी पढ़ें: पैसों का इतना लालच! बस सीट भरने के बाद डिग्गी में ठूंसी सवारियां, काटा पूरा टिकट

7 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक चलेगा चुनाव

बता दंे कि सिटी ऑफ़ ग्रेटर बेंडिगो परिषद के यह चुनाव 7 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के नियमों के अनुसार यहां सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना अनिवार्य हैए इसलिए यहां चुनावी प्रक्रिया को लंबे समय तक आयोजित किया जाता है। यह भी पढ़ें: राहुल गांधी “आप एक कलंक”, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना

अभिषेक अवस्थी को है जीत की उम्मीद

अभिषेक अवस्थी ने बताया बेंडिगो शहर के केनिंग्टन वॉर्ड में 14 सालों के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। यहां जितना भारतीय मूल के लोगों का प्यार, आशीर्वाद और सहयोग मिला। उससे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय लोगों ने अपना प्यार, आशीर्वाद और सहयोग दिया। अब चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और मुझे उम्मीद है कि मुझे इसमें जीत मिलेगी। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का हिमाचल दौरा हुआ रद्द, सीएम सुक्खू ने बताई वजह; जानें

14 साल से आस्ट्रेलिया में रह रहे मंडी के अभिषेक अवस्थी

बताया जा रहा है कि अभिषेक अवस्थी हिमाचल के जिला मंडी के मंडी शहर से तालुक रखते है। वह पिछले 14 साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। वहां उनकी पत्नी और बेटी भी उनके साथ रहती है। अभिषेक पिछले 14 साल से आस्ट्रेलिया के बेंडिगो शहर में रह रहे अभिषेक अवस्थी ने विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी पदों पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख