मंडी। हिमाचल के बेटे ने आस्ट्रेलिया में बड़ा नाम कमाया है। आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर ग्रेटर बेंडिगो में काउंसलर का चुनाव जीतने वाले अभिषेक अवस्थी अब वहां पर डिप्टी मेयर बन गए हैं। हिमाचल की छोटी काशी कहे जाने वाले मंडी जिला के रहने वाले अभिषेक अवस्थी 19 नवंबर को ग्रेटर बेंडिगो में काउंसलर पर चुन कर आए थे। उनका चुनाव मतदान के आधार पर हुआ था।
डिप्टी मेयर चुने मंडी के अभिषेक अवस्थी
काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद अभिषेक अवस्थी ने डिप्टी मेयर के पद के लिए आवेदन किया था। उनके साथ अन्य प्रतिभागी भी मैदान में थे, लेकिन डिप्टी मेयर के पद पर उनका चुनाव हुआ। एंड्रिया मेटकॉफ का चयन मेयर के पद पर हुआ है। अभिषेक अवस्थी डिप्टी मेयर के पद की शपथ 26 नवंबर 2024 को लेंगे। जिसके बाद वह विधिवत रूप से शहर के डिप्टी मेयर बन जाएंगे। उनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलम चलाने वाले हाथों ने ऐसी दौड़ाई बस, हर कोई रह गया दंग
कैसे होता है डिप्टी मेयर का चुनाव
बता दें कि आस्ट्रेलिया के नियमों के तहत मेयर और डिप्टी मेयर जैसे पदों के लिए आवेदन करने वालों को सभी काउंसलर के समक्ष अपना विजन रखना होता है और उसी के आधार पर काउंसलर वोट करते हैं। वहां चुनकर आए कांउसलर को अभिषेक अवस्थी का विजन पसंद आया और उसी आधार पर उन्हें ग्रेटर बेंडिगो का अगला डिप्टी मेयर चुना गया है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को एक और झटका, HPTDC के होटलों को बंद करने का आया फरमान
एक वर्ष होता है कार्यकाल
बता दें कि आस्ट्रेलिया के नियमों के अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव एक वर्ष के लिए होता है। जबकि काउंसलर के रूप में चुन कर आए प्रतिनिधियों का कार्यकाल चार वर्ष के लिए होता है। इर वर्ष मेयर और डिप्टी मेयर की परफॉर्मेंस के आधार पर फिर से उनका चुनाव होता है।
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू का बिजली उपभोक्ताओं को झटका, प्रति यूनिट देना होगा दूध-पर्यावरण सेस
2008 में गए थे आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर ग्रेटर बेंडिगो में डिप्टी मेयर बनने वाले अभिषेक अवस्थी मंडी शहर के गांव लोअर समखेतर के रहने वाले हैं। 41 वर्षीय अभिषेक अवस्थी वर्ष 2008 से आस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। 2008 में उन्हें लेट्रॉब यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला और यहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके साथ ही पार्ट टाइम जॉब भी की।
यह भी पढ़ें : ज्ञान चंद से अपने रिश्ते को छिपा रहे सीएम सुक्खू, राजेंद्र राणा ने खोल दी पोल; देखें Video
2015 में मिली थी आस्ट्रेलिया की नागरिकता
आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों का दायित्व संभाला। मौजूदा समय में अभिषेक विक्टोरिया की राज्य सरकार के रिजनल फूड सिक्योरिटी में सीईओ का दायित्व भी संभाल रहे हैं। उन्हें वर्ष 2015 में आस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें : जुड़वा बच्चों को इंजेक्शन लगवाने आया था दंपत्ति, छिन गई परिवार की खुशियां
वे वहां अपनी पत्नी अनीमा और बेटी अग्नि के साथ रह रहे हैं। अभिषेक के पिता सुरेंद्र पाल बीबीएमबी से सेवानिवृत हुए हैं जबकि माता चंपा शर्मा गृहणी है। अब अभिषेक अवस्थी आस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो में डिप्टी मेयर की भूमिका में अपना दायित्व संभालने जा रहे हैं।