#हादसा

May 31, 2024

हिमाचल: मां का सहारा था 22 वर्षीय युवक, खड्ड में नहाने गया-फिर नहीं लौटा

शेयर करें:

राजा का तालाब (कांगड़ा)। हिमाचल में गर्मी का मौसम शुरू होते ही नदी नालों में लोगों के डूबने की घटनाएं बढ़ने लगती है। आज यानी शुक्रवार को एक ही दिन में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। बिलासपुर जिला में जहां सीर खड्ड में एक 17 साल का युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं अब कांगड़ा जिला से इसी तरह की खबर सामने आई है। यहां दोस्तों के साथ नहाने गया 22 साल का युवक डूब गया है।

विदेश जाने की कर रहा था तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कांगड़ा जिला की उपतहसील राजा का तालाब के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत लाड़थ के बरोह गांव में हुआ है। यहां मामा के घर रहने वाले एक 22 साल के युवक की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सतलुज में समाया डंपर, चालक का नहीं मिला कोई सुराग हादसा आज शुक्रवार दोपहर दो बजे के आसपास हुआ है। आर्यन ने हाल ही में आईटीआई की पढ़ाई पास की थी और विदेश जाने की तैयारी कर रहा था।

गर्मी से राहत पाने को दोस्तों संग गया था नहाने

मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय आर्यन के रूप् में हुई है। आर्यन अपने मामा अजीत कुमार के घर पर ही रहता था। उसकी माता अरूणा देवी भी साथ ही रहती थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में गर्मी का कहर: इस दिन होगी बारिश, यहां जानें पूरी डिटेल आर्यन आज दोपहर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से बनोली की तरफ निकला था। दिन में भीषण गर्मी के चलते बनोली पहुंचने पर वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ चचियां स्थित खड्ड में ठहरे हुए पानी में नहाने चला गया।

अस्पताल पहुंचाने से पहले हुई मौत

गहरे पानी में जाने के चलते आर्यन उसमें डूब गया, जबकि उसके दो अन्य दोस्त किसी तरह से बाहर निकल आए। दोस्तों ने आर्यन को बचाने के लिए हाथ पैर मारे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उनके शोर को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी में उतर कर आर्यन को बाहर निकाला। आर्यन को तुरंत ही हरनोटा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सीर खड्ड में डूबा 17 साल का युवक, मां-बाप का था इकलौता सहारा

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

अस्पताल में डॉक्टरों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही जवाली थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीबीएमबी नहर में एक साथ कूद गए युवक-युवती, फैली सनसनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख