सोलन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सूबे के सोलन जिला से सामने आया है। यहां लापरवाही से बाइक चलाने के कारण 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राहुल पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है- जो कि कसौली तहसील के तहत आने वाले बठोल गांव का रहने वाला था।
गलत तरीके से ओवरटेक करने से हुआ हादसा
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह हादसा राहुल के तेज बाइक चलाने और गलत तरीके से बाइक को ओवरटेक करने के कारण हुआ है। इसीलिए पुलिस ने अभियोग अधीन की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
अनियंत्रित होकर टनल की दीवार से जा टकराई बाइक
बताया गया है कि राहुल अपनी बाइक (T0724HAB161G) पर काफी तेज रफ्तार में सोलन से अपने घर बठोल की ओर जा रहा था। जहां शमलेच टनल के नजदीक पहुंचकर उसने एक दूसरी बाइक को ओवरटेक किया
।
यह भी पढ़ें: भाजपा के 9 विधायकों पर आया स्पीकर का बयान, क्या प्रदेश में फिर होंगे उपचुनाव ?
बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधा टनल के अन्दर दीवार से जा टकराई। इस हादसे में मौके पर ही राहुल की मौत हो गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर से टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:बदल गई हिमाचल की राजनीति: CM की विधायक पत्नी का शपथ ग्रहण सम्पन्न
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा है कि पुलिस ने मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया हैA पुलिस मामले की गहनता से जांच करके आगामी जांच कर रही है।