#हादसा

December 20, 2024

हिमाचल: दो दिन पहले घर से निकला था युवक, 450 फीट गहरी खाई में पड़ा मिला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कें आज तक ना जानें कितने ही घरों के चिराग बुझा चुकी हैं। पहाड़ी क्षेत्रों मंे बनी इन सड़कों पर जरा सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है। जिसके चलते प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला जिला के ठियोग में हुआ है। यहां एक युवक की मौत हो गई है।

कहां हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार ठियोग उपमंडल के तहत आते देहा पुलिस थाना के अंतर्गत एक सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर सामने आई है। युवक 18 दिसंबर को घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। आज युवक का शव करीब 150 मीटर गहरी खाई में मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का ट्रक चालक लद्दाख में हुआ लापता- 13 दिन पहले आया था आखिरी फोन

कब से लापता था युवक

मृतक युवक की पहचान रणवीर पांडे पुत्र परस राम पांडे निवासी बलग क्षेत्र के रूप में हुई है। रणवीर पांडे 18 दिसंबर की शाम को घर से बलग से छैला सड़क पर निकला था। लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा। परिजनांे ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसी बीच आज शुक्रवार को जब परिजन गांव के लोगों के साथ मिलकर माइपुल के साथ लगते नाले में युवक की तलाश कर रहे थे तभी अचानक उन्हें सड़क के नीचे एक गाड़ी का बंपर दिखाई दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में पिछले 2 महीने से नहीं मिल रहा सरसों तेल, उपभोक्ता परेशान

कहां मिला युवक का शव

जब लोगों ने आगे बढ़ कर देखा तो करीब 450 फीट गहरी खाई में उन्हें दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी दिखी। जिस पर परिजन और लोग खाई में उतर कर गाड़ी के पास पहुंचे। रणवीर पांडे का शव लोगों को गाड़ी के अंदर ही मिला। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिवार ने खो दिया इकलौता बेटा, बहन ने दी मुखाग्नि; स्किड हुई थी बाइक

पुलिस कर रही मामले की जांच

आज शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेजा और वहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गहरी खाई में एक गाड़ी मिली है। जिसके अंदर युवक का शव था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख