#हादसा

December 17, 2024

हिमाचल: क्रिकेट मैच में गेंदबाजी करते जमीन पर गिरा युवक, छोड़ गया दुनिया

शेयर करें:

मंडी। कहते हैं कि मौत कभी बता कर नहीं आती है। धरती पर भगवान का रूप माने जाने वाले डॉक्टर भी मौत का सही समय नहीं बता सकते हैं। मौत कभी भी आ सकती है। इसका एक उदाहरण आज मंगलवार हिमाचल के मंडी जिला के धर्मपुर में देखने को मिला। यहां क्रिकेट खेल रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई। युवक गेंदबाजी कर रहा था।

कहां चल रहा था मैच

दरअसल मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में मंगलवार दोपहर को क्रिकेट खेल रहा एक युवक अचानक चक्कर खाकर मैदान में गिर गया। युवक को तुरंत ही उसके साथी अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। वहीं परिवार को अपने बेटे की मौत पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। यह भी पढ़ें : पूरे साल मिलेगी धर्मशाला विधानसभा भवन में एंट्री- टिकट लेकर घूम पाएंगे स्टूडेंट्स

क्रिकेट ट्राफी में गेंदबाजी कर रहा था युवक

बताया जा रहा है कि राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। मंगलवार को सरी टीम और कुज्जाबल्ह के बीच मैच खेला जा रहा था। कुज्जाबल्ह की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। सरी टीम की ओर से विजय कुमार गेंदबाजी कर रहा था। विजय कुमार ने अपने ओवर की तीन गेंदे डाल दी थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला था युवक, पुलिस के पास इंसाफ मांगने पहुंची मां

ओवर की चौथी गेंद करते गिरा युवक

विजय कुमार अपने ओवर की चौथी गेंद डालने के लिए जैसे ही पीछे मुड़ा तो वह अचानक चक्कर खाकर मैदान में गिर पड़ा। पहले तो सभी को लगा कि वह पैर फिसलने से नीचे गिर गया है, लेकिन जब विजय जमीन से नहीं उठा, तो सभी खिलाड़ी उसके पास पहुंचे। विजय कुमार को तुरंत ही उसके साथियों ने सिविल अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने

अस्पताल पहुंचाया पर नहीं बची जान

अस्पताल में चिकित्सकों ने विजय कुमार को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली और विजय कुमार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पति से कहासुनी के बाद गुस्से में थी 27 साल की पत्नी, छोड़ गई दुनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि क्रिकेट खेलते युवक की मौत हुई है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख