शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही हादसे भी पेश आना शुरू हो गए हैं। बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन होने के कारण कई गाड़ियां और लोग हादसे का शिकार हो रही हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है।
बर्फ पर फिसली महिला
जिले की चौपाल उपमंडल में सुबह-सुवेरे घर के आंगन में एक महिला बर्फ पर फिसल गई है। इस घटना में महिला की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में लुढ़का ट्रैक्टर, घर के पास पार्क कर रहा था ड्राइवर
खेत में जा गिरी
बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त महिला अपने कमरे से बाहर निकली। इस दौरान जैसे ही वो आंगन में पहुंची तो वहां जमी बर्फ पर अचानक उसका पैर फिसल गया। बर्फ पर फिसलते ही महिला लुढ़क कर खेत में गिर गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
इस हादसे में महिला को गंभीर चोटें आईं। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपो में मिलने लगी दालें, नहीं पहुंची तेल की सप्लाई
मृतका की पहचान 50 वर्षीय बिमला देवी के रूप में हुई है- जो कि सैरन की रहने वाली थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच में परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। परिजनों का कहना है कि बिमला बर्फ के कारण फिसलकर खेत में गिर गई थी-जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के जवान को J&K में मिली शहादत, एक महीना पहले बना था पिता
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम ने मामले में BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़कों पर बढ़ी फिसलन
विदित रहे कि, बर्फबारी के कारण हिमाचल में सड़कों में फिसलन बढ़ गई हैं। ऐसे में हिमाचल पुलिस द्वारा भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है। साथ ही ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने कि हिदायत दी गई है।