#हादसा

November 28, 2024

हिमाचल : मां को खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां शिलाई क्षेत्र में मां के वियोग में एक बेटी ने अपने प्राण त्याग दिए हैं। मां के दुख में बेटी की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

मां के वियोग में बेटी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, शिलाई गांव की रहने वाली 40 वर्षीय शीला देवी के मायके मिल्लाह गांव में हैं। शीला देवी की मां का बीते कल निधन हो गया। मां की मौत खबर सुनने के बाद शीला का रो-रो कर बुरा हाल था। शीला अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए शिलाई से मिल्लाह गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : तिरंगे में लिपटे पति को देख पत्नी बेसुध, मां ने सोचा नहीं था ऐसे लौटेगा लाल

कफन डालते ही त्यागे प्राण

बताया जा रहा है कि मां के अंतिम दर्शनों के बाद जैसे ही शीला उन्हें कफन डालने लगी- तो बेहोश होकर गिर गई। परिजनों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन शीला ने आंखें नहीं खोली। इसके बााद परिजनों द्वारा शीला को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल पावंटा साहिब ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नर्सिंग छात्रा की सहेलियां खोलेंगी राज, सब अलग-अलग दे रहीं बयान

पूरे क्षेत्र में पसरा मातम

आपको बता दें कि परिजनों ने शीला की मां का अंतिम संस्कार कल दोपहर को कर दिया था। जबकि, आज शीला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मां-बेटी की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

मां-बेटी की जोड़ी थी शानदार

लोगों का कहना है कि मां और बेटी का आपसी प्रेम बहुत था और दोनों का स्वभाव काफी मिलनसार था। शीला अकसर अपनी मां के पास रहने आया करती थी। ये मां-बेटी ज्यादातर हर जगह साथ ही जाती थी। अब दोनों का ऐसे निधन हो जाने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख