बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर स्थित पुलिस थाना घुमारवीं में चर्तुवार्षिकी का खाना खाकर घर लौटी महिला के मौत का मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर दिया गया है।
खाना खाकर तबीयत बिगड़ी
मिली जानकारी के अनुसार, घुमारवीं के तहत आने वाले गांव रैहग की 36 वर्षीय निशा देवी अपने रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। बताया जा रहा है कि महिला रिश्तेदारी में चाची सास के चर्तुवार्षिकी में गई, जहां उसने खाना खाया।
यह भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जा.न, डेढ़ साल की बच्ची लापता
खाना खाने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जब महिला पंगत में बैठी थी तो अचानक उसकी तबीयत और अधिक खराब हो गई। जिसके बाद महिला के पति ने उसे घर वापस लाया। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
बिलासपुर AIIMS में तोड़ा दम
पति द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में सामने आया है कि महिला को पति ने पहले पास के CHC हरलोग पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने महिला को AIIMS बिलासपुर रेफर किया।
यह भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर गया था श्रद्धालु, गौरीकुंड के पास बिगड़ी तबीयत और..
अस्पताल पहुंची महिला का चिकित्सकों ने पहले सीटी स्कैन करवाया। जिसकी रिपोर्ट में 6 घंटे का समय लग गया। बिलासपुर AIIMS में उपचार को दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा
घटना की सूचना पर पुलिस थाना घुमारवीं की टीम अस्पताल पहुंची। जहां परिजनों के बयान दर्ज किए गए। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम करवारकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
कांगड़ा के रानीताल में भी आया ऐसा ही मामला
अभी बीते दिनों जिला कांगड़ा के रानीताल में भी ऐसा एक मामला सामने आया था। जहां खाना खाकर सो रही एक परिवार की बच्चियों को अचानक उल्टियां लग गई, जिसके बाद मासूम बच्चियों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें: 8 महीने के बच्चे को रोता छोड़ प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, दर-दर भटक रहा पति
परिवार में बच्चियों की मां की हालत भी गंभीर बताई जा रही थी। बताया गया था कि परिवार ने रात में एक साथ भोजन में कढ़ी चावल खाए थे। रात को परिवार सोने चला गया और करीब 1 बजे बच्चों की तबीयत बिगड़ी।