चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में चल रहे एक शादी समारोह में उस समय कोहराम मच गया, जब शादी में शामिल होने आया एक युवक स्यूल नदी में डूब गया। यह युवक दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था और वहीं पर डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से शादी समारोह की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
दोस्तों के सामने डूब गया युवक
मिली जानकारी के अनुसार जिला चंबा के तहत आते उपमंडल सलूणी में एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ शादी समारोह में गया हुआ था। इस दौरान आज सुबह युवक अपने दोस्तों के साथ स्यूल नदी में नहाने चला गया।
यह भी पढ़ें: बोलेरो लेकर घर से निकला बागवान खाई जा गिरा, नहीं बच पाई जान
सब दोस्त साथ मिलकर नहा रहे थे कि इस बीच अचानक युवक गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे डूबते देख चीख-पुकार मचा दी। जिससे स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
यह है मृतक युवक की पहचान
लोगों ने युवक को पानी से बाहर तो निकाल लियाए मगर वह बेहोश हो चुका था। बेहोश युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल सलूणी ले जाया गया मगर तब तक काफी देर हो गई थी।
यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड
क्योंकि वहां उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान विजय कुमार पुत्र नरसिंह उम्र 18 साल के रूप में की गई है। विजय उपमंडल सलूणी के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत भड़ेला गांव वलवास का रहने वाला था।
बारात में आया था विजय
बताया जा रहा है कि विजय हंगोई गांव से पिछले कल बारात के साथ सलूणी के बणी गांव में गया था। आज रविवार सुबह वह अपने दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने गया था। नहाते समय ही संजू की पानी में डूबने से मौत हो गई।
SDPO सलूणी ने की मामले की पुष्टि
यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर में पड़ी रेड तो सहम गई महिला दुकानदार, हुई बेहोश
मामले की पुष्टि करते हुए SDPO सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि स्यूल खड्ड में एक युवक की डूबने से मौत होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिसकी एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तमाम साक्ष्य जुटाए हैं। स्थानी लोगों व मृतक के परिजनों के बयान कलम बद्ध किए गए हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।