#हादसा

May 29, 2024

हिमाचल: खड्ड में गए थे टेंट धोने, दलदल में फंसकर एक ने गंवाई जान

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित छौंछ खड्ड में टेंट की धुलाई कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति अपने साथी के साथ टेंट को धोने के लिए खड्ड में उतरा था। मगर इस दौरान दोनों दलदल में फंस गए।

दलदल में डूबे दो लोग

हादसे में एक की दलदल में डूबने से मौत हो गई है। जबकि दूसरे को चोटें आई हैं। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

खड्ड में गए थे टेंट धोने

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपतहसील गंगथ की छौंछ खड्ड में दो व्यक्ति पाला पुत्र उत्तम सिंह उम्र 42 साल, निवासी बेहड़ी-बोहल व शमशेर सिंह पुत्र चूहड़ सिंह उम्र 35 साल निवासी मलाखड़ आज बुधवार सुबह टैंट की धुलाई के लिए खड्ड में गए हुए थे। इस दौरान दोनों व्यक्ति गलती से दलदल में फंस गए और अपने बचाव के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। यह भी पढ़ें: व्यक्ति के ऊपर से गुजरा टिप्पर, गया था स्कूटी को नंबर लगवाने

एक की नहीं बची जान

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर अभिषेक नाम का एक व्यक्ति उन्हें बचाने खड्ड में आया। अभिषेक ने बताया कि उसने दोनों लोगों को दलदल से निकालने की पूरी कोशिश की मगर उनमें से एक की जान नहीं बच पाई। अभिषेक ने कहा कि शमशेर सिंह को तो वह जैसे-तैसे दलदल से बाहर निकाल लाया। मगर पाला दलदल में अधिक अन्दर तक डूब चुका था। जिस कारण वो उसे जल्दी बाहर नहीं निकाल पाया। अभिषेक ने बताया कि घायल पाला को दलदल से निकलने के तुरंत बाद गंगथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गंगथ अस्पताल में पाला की हालत बिगड़ते देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया। मगर तबतक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान पाला की मौत हो गई। यह भी पढ़ें: माता मंदिर के पास निर्जीव पड़ा मिला युवक, मुंह में रेंग रहे थे कीड़े वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

दो बच्चों का पिता था पाला

बताया जा रहा है कि मृतक पाला 2 बच्चों का पिता था। दुनिया छोड़ जाने के बाद अब वह अपने पीछे पत्नी व 2 छोटे बच्चों को छोड़ गया है। पाला की मौत की खबर से उसका पूरा परिवार दुखी है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख