कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। बाहरी राज्यों से हिमाचल घूमने आने वाले सैलानियों के वाहन भी अकसर हादसे का शिकार होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला में स्थित विश्व प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग से सामने आया है। अटल टनल रोहतांग के अंदर एक पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कई सैलानी घायल हुए हैं।
हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी पलटी
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में हरियाणा के कुछ पर्यटक घूमने आए थे। मनाली में घुमने के बाद यह लोग अटल टनल में गए थे। जहां तेज रफ्तार में ओवर टेक करने के दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें सवार सैलानी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलम चलाने वाले हाथों ने ऐसी दौड़ाई बस, हर कोई रह गया दंग
हिमाचल घूमने आए थे पर्यटक
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि हरियाणा नंबर की गाड़ी (एच आर 11 एफ 5004) में चार सैलानी लाहौल की ओर घूमने के लिए निकले थे। लेकिन अटल टनल के भीतर सैलानियों ने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने लगे। ऐसे में अचानक चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी अटल टनल में पलट गई।
यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, मिलने बुलाई युवती से होटल में किया मुंह काला
गाड़ी में सवार थे चार पर्यटक
इस हादसे के बाद अटल टनल में जाम लग गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार कार में चार सैलानी सवार थे, जिसमें तीन घायल हुए थे। घायलों को मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : जुड़वा बच्चों को इंजेक्शन लगवाने आया था दंपत्ति, छिन गई परिवार की खुशियां
क्या कहते हैं डीएसपी मनाली
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि ये दुर्घटना ड्राइवर की तेज रफ्तारी के कारण हुई है। जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी वाहन चालक अटल टनल के अंदर नियमों का पालन करें। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : घर में अकेली भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, कमरे में घुस कर दी नीचता
अटल टनल में वाहन चलाने के क्या हैं नियम
बता दें कि नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग में विभिन्न जगह 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय है। वहीं अटल टनल के अंदर ओवरटेक करने की भी मनाही है। बावजूद इसके लोग अटल टनल में अपने वाहनों को तेज रफ्तार में दौड़ाते हैं और ओवरटेक करते हैं। जिससे हादसे हो रहे हैं।