#हादसा

October 4, 2024

हिमाचल : गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान!

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पांवटा साहिब-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोंदपुर के पास एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी है। हादसे में बाइक सवार की दुखद मौत हो गई है। जबकि, वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।

बाइक सवार को मिली दर्दनाक मौत

मृतक की पहचान की पहचान राकेश चौधरी के रूप में हुई है- जो कि पांवटा साहिब के ज्वालापुर गांव ​​​​​​​का रहने वाला था। राकेश की मौत की खबर सुनने के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह भी पढ़ें : आज हिमाचल आएंगे JP नड्डा, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार आ रहे घर

गाड़ी ने मारी बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, युवक बाइक पर सवार होकर गोंदपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच एक गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक ने नहीं पहना था हेलमेट

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : HDFC बैंक में धांधली, कर्मचारी ने ग्राहक के डेबिट कार्ड पर लिया लोन

वाहन चालक हुआ फरार

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के बाद से वाहन चालक मौके से फरार है। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख