#हादसा

December 19, 2024

हिमाचल: क्रैश बैरियर तोड़ मकान पर गिरा कैंटर, अंदर फंसे रह गए चालक-परिचालक

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है, तो कई लोग घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला में हुआ है। यहां एक पिकअप वाहन सड़क से लुढ़क कर एक घर और गौशाला पर जा गिरा। यह हादसा कांगड़ा जिला के बनखंडी में हुआ है।

कांगड़ा में कहां हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के मोगा से एक छोटा कैंटर दूध की सप्लाई लेकर धर्मशाला में आया हुआ था। जब यह वाहन वापस पंजाब जा रहा था, तभी अचानक बनखंडी के पास यह हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वाहन में सवार चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। यह भी पढें : हिमाचल : सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गया युवक, नाले के पास कर रहा था फोटोग्राफी

कैसे हुआ यह हादसा

बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बेसहारा पशु को बचाते हुआ है। कैंटर के चालक और परिचालक के अनुसार जब वह वाहन लेकर बनखंडी से गुजर रहे थे, तभी अचानक सामने एक बेसहारा पशु आ गया। पशु को बचाते हुए अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। वाहन नीचे एक घर और गौशाला पर जा गिरा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में थे देवता- वहां लगी आग, लोगों ने ऐसे बाहर निकाला रथ

वाहन में फंस गए चालक परिचालक

हादसे के समय घर के आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। कैंटर के नीचे गिरने के बाद उसमें सवार चालक और परिचालक दोनों ही अंदर फंस गए थे। जिन्हें स्थानीय लोगों ने समय रहते कड़ी मशकत के बाद बाहर निकाला। इस हादसे में मकान और पशुशाला को भी नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूल की छात्रा का कमाल, नेशनल लेवल पर दिखाएगी प्रतिभा

प्रदेश में बढ़ रहे हादसे

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ज्यादातर हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते होते हैं। वहीं प्रदेश की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के चलते भी कई हादसे होते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख