सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बस सड़क किनारे पलट गई है। हादसे के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस के पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कहां हुआ है यह हादसा
दरअसल यह हादसा जिला जिला के तहत आते कंडाघाट में टनल के पास हुआ है। यहां एक उत्तराखंड डिपो की बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन के करीब यात्री घायल हुए हैं। यह बस शिमला से हरिद्वार जा रही थी। 52 सीटर यह बस सवारियों से भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पेंशनरों को पेंशन के साथ मिला एरियर जानें अब कितना बचा शेष
कैसे हुआ यह हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो जब बस कंडाघाट के पास बंदी टनल के पास पहुंची तो अचानक चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। जिसे सुन कर स्थानीय लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें : विधायक खरीद-फरोख्त मामला: हेलीकॉप्टर कंपनी से शिमला में पूछताछ, खुले कई राज
किस अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाल कर कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में दो दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फैक्ट्री के मजदूरों को नशा सप्लाई करता था विनोद, खेप के साथ हुआ अरेस्ट
9 माह में 140 सड़क हादसे, 14 की मौत
बता दें कि नेशनल हाइवे पांच पर सड़क हादसों का ग्राफ लगतार बढ़ रहा है। पिछले 9 माह की बात करें तो इस हादवे पर 140 सड़क हादसे हो चुके हैं। जिनमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि परवाणू से लेकर कैथली घाट के बीच में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जा रहा है, जब यहां सड़क हादसे ना हो रहे हों।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8-IAS, 1-IFS का तबादला, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग
पुलिस ने की लोगों से ये अपील
वहीं कंडाघाट पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नेशनल हाइवे पर वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें। अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार, लापरवाही और जल्दबाजी के चक्कर में होते हैं। ऐसे में लोगों को संभल कर वाहन चलाने चाहिए, ताकि वह हादसे का शिकार ना हों और सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।