#हादसा

July 1, 2024

बेटे को बचाते हुए बिजली के तार पर गिरी मां: परलोक सिधारी

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां संतोषगढ़ में 13 वर्षीय बेटे को बचाने के चक्कर में एक महिला खुद करंट की चपेट में आ गई है। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतका की पहचान उर्मेश कुमारी के रूप में हुई है- जो कि संतोषगढ़ में रहती थी।

बच्चों के सिर से उठा मां का साया

बताया जा रहा है कि उर्मेश अपने पति राजेश के साथ बाजार में मुंगफली की रहेड़ी लगाती थी। उर्मेश अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गई है।

बेटे को बचाते लगा करंट

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह उर्मेश अपने कमरे में 13 साल के बेटे के साथ मौजूद थी। इस दौरान उसका बेटा कूलर को तार लगाने लगा तो उसे करंट लग गया। बेटे को करंट लगते देख उर्मेश ने तुरंत उसे बचा लिया। मगर खुद तार के ऊपर गिर गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें: हमीरपुर में 40 घंटे तक चली आयकर विभाग की रेड: जानें क्या-क्या हुआ बरामद उर्मेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला की रहने वाली थी। मगर पिछले 12 साल से वह अपने परिवार के साथ संतोषगढ़ में रह रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

मछलियों को आटे डालते झील में डूबा बुजुर्ग

यह दुखद खबर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से सामने आई है। यहां गोबिंद सागर झील में मछलियों को आटा डालने गए एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग हर शनिवार को लठियाणी घाट पर मछलियों को आटे की गोलियां डालने जाता था। बीते कल भी वह घाट पर मछलियों...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूटी में नशा छुपाकर ले जा रहे थे युवक और महिला

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की पुलिस ने स्कूटी सवार युवक और महिला से चिट्टा बरामद किया है। दोनों एप्लाइड फॉर नंबर की स्कूटी पर सवार होकर काली मंदिर सैनवाला के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें तलाशी के लिए रोक लिया। पुलिस को देखकर दोनों घबराने लगे। वहीं, जब पुलिस ने तलाशी लेने के लिए...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख