#हादसा

January 3, 2025

हिमाचल : कार और सरिए से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां नंगल-ऊना मुख्यमार्ग पर एक ट्रक और क्रिएटा कार में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। जबकि, ट्रक सरिए से लदा हुआ था।

कार और ट्रक में टक्कर

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में कारोबारी के साथ धोखा, मंगवाए थे फोन- मिली रद्दी से भरा कूरियर

सरिए से लदा था ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार, क्रिएटा में सवार होकर दो युवक नंगल से गढ़शंकर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सरिए से लदा ट्रक टाहलीवाल से कुल्लू की ओर जा रहा थी। इसी बीच NFL चौक के पास दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई।

कार में सवार थे दो लोग

हादसा इतना भयानक था कि ट्रक से टक्कर होते ही कार के दोनों एयरबैग खुल गए। मगर हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, कार सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिसकर्मियों की दादागिरी, ट्रांसफर ऑर्डर आया तो गुस्से में पीटे दो लोग कार सवार दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल नंगल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान अभिषेक और नवरेंद्र के रूप में हुई है। जबकि, ट्रक चालक की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लिए घूम रहा था युवक, बीच रास्ते में हुआ गिरफ्तार मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार सवार दोनों युवक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। दोनों वाहन चालकों की आपसी सुलाह के बाद मामला सुलझा लिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख